कार्तिक मास में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
अजमेर। गोवत्स श्री राधाकिषन जी महाराज की सद्प्रेरणा एवं संन्यास आश्रम के अध्ष्ठिाता श्रद्धेय स्वामी षिवज्योतिषानन्दजी महाराज के पावन सानिध्य में अनवरत चल रही प्रभात फेरी के पांच वर्ष कार्तिक माह में पूर्ण होंगे। इस पवित्र माह में प्रभात फेरी परिवार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रभात फेरी के पांच वर्ष पूर्ण होने पर बाल संत गौवत्स राधाकिषन जी महाराज ने अपने संदेष में कहा कि स्वास्थ्य एवं अध्यात्म के इस अनूठे संगम प्रभात फेरी के माध्यम से साधना एवं परमार्थ सेवा करने वाले साधकों को कोटि-कोटि नमन् कर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। जब जीवन में पुण्य कर्म संचित हो फलित होते हैं तब प्रभात फेरी में आने का सौभाग्य मिलता है यह विषेष हरि साधना है जिसमे पुण्य जाग्रत होने पर ही अवसर प्राप्त होता है। संन्यास आश्रम के स्वामी षिवज्योतिषानन्दजी महाराज ने कहा कि श्री चैतन्य महाप्रभु, संत तुकाराम, संत नामदेव, संत एकनाथ जी, भक्त नरसी महता और भक्त मीरा बाई ने प्रभात फेरी की इस पुनित परम्परा को प्रकट किया है और इस पुनित परम्परा में सहभागी बनना सौभाग्य की बात है।
प्रभात फेरी के कार्तिक माह में निम्न कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं – 1. अजमेर शहरी की समृद्धि, आरोग्यता एवं सौहार्द के लिये गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी धन्वन्तरी जयंती के पावन पर्व पर महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल प्रांगण में महालक्ष्मी प्रसन्नार्थ कनकधारा स्रोत सामूहिक महापाठ एवं महायज्ञ का आयोजन दिनांक 21 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 6 बजे किया जा रहा है। उपरोक्त अनुष्ठान महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नव निर्मित महालक्ष्मी मन्दिर में आयोजित किया जायेगा एवं उपरोक्त अनुष्ठान सन्यास आश्रम के वेदपाथी बालक एवं आचार्य सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी षिवज्योतिषानन्द महाराज के पावन सानिध्य में करायेंगे। 2. गोपाष्टमी के पावन अवसर पर दिनांक 31 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 6 बजंे सीता गौषाला पहाडगंज में जगत जननी गउ माता के दर्षन पूजन एवं परिक्रमा। 3. दिनांक 1 नवम्बर शनिवार को अक्षय नवमी के पावन पर्व पर अक्षय वृक्ष पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। प्रभात फेरी परिवार के श्री लक्ष्मीनारायण हटूका, बृजेष मिश्रा, गोकुल अग्रवाल, उमेष गर्ग, अषोक अग्रवाल, रामरतन छापरवाल, रमेष मित्तल, दिनेष परनामी, श्यामसुन्दर बंसल, लक्ष्मीनारायण गनेड़ीवाल, महेष शर्मा, आश्रम के आचार्य एवं वेदपाठी बालकों ने अधिक से अधिक संख्या में वैष्णव भक्तों को प्रभात फेरी में आने की अपील की है।
Umesh Garg
