चिश्तिया रंग है सबसे ऊपर…तिरंगे की शान निराली

चढावटा उर्स मेला कुल की रस्म के साथ संपन्न

प्रोग्राम में कव्वाली पेश करते हुए
प्रोग्राम में कव्वाली पेश करते हुए

ब्यावर, (हेमन्त साहू) । निकटवर्ती गांव चढ़ावटा में हिंदू-मुस्लिम एकता की प्रतीक दरगाह हजरत दीनाशाह बाबा का उर्स मेला कुल की रस्म के साथ संपन्न हुआ। इससे पहले शनिवार रात को आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंबुजा सीमेंट के आरसी कोठारी थे जबकि अध्यक्षता श्री सीमेंट के अरविंद खीचा ने की।
मेला संयोजक पप्पू काठात नूंद्री मेंद्रातान ने बताया कि दरगाह हजरत दीनाशाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह चढ़ावटा बाबा का उर्स मेला शान-शौकत से भरा। मेले के दौरान शनिवार रात्रि को आयोजित कव्वाली कार्यक्रम में पूना के कव्वाल सुल्तान नाजा और इंदौर की यासमीन आरजू की टीम ने मेरे ख्वाजा का सिक्का चलता है…, नबी की आमद…, हिंदू-मुस्लिम, सिख, ईसाई…आपस में है सब भाई-भाई…, चिश्तिया रंग है सबसे ऊपर…तिरंगे की शान निराली, तू कोशिश तो कर…, मैं तो ख्वाजा का दीवाना… जैसी एक से बढ़कर एक कव्वाली प्रस्तुत की। जिस पर उपस्थित श्रोताओं ने तालियों की गडगड़़ाहट के साथ कव्वालों की हौसला अफजाई की। कव्वाली कार्यक्रम में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बराबर संख्या में जायरीनों ने शिरकत की। सभी ने परिवार, समाज और देश में अमन-चैन सामुदायिक सौहार्द बने रहने की मन्नत मांगी। मेले में पुलिस प्रशासन समेत नौजवान कमेटी की ओर से पुख्ता बंदोबस्त रहा।

चढावटा दरगाह।
चढावटा दरगाह।

विशिष्ट अतिथि मनमोहन शर्मा, योगेश मेहता, किरनेश चपलोत, बीएल शर्मा, एमएल जोशी, बीके मंसूरी, हेमंत कुमार, सचिन सिंहल, संजय चौहान, सतीश सैनी, सूरज भाई, संपतराज, भागचंद, राजू ओस्तवाल, हरीश हरचंदानी समेत अन्य अतिथियों का मेला कमेटी की ओर से स्वागत किया गया। नौजवान कमेटी चढ़ावटा-रूपनगर ब्यावर खास के संरक्षक नवाब चाचा, हनुमान प्रसाद, मेला कमेटी के सदर रायपुर प्रधान लाल मोहम्मद, मेला संयोजक पप्पू काठात, कोषाध्यक्ष चांद मोहम्मद, महामंत्री देवकीनंदन शर्मा, महामंत्री गुलजार राही, उपाध्यक्ष ईशरान खान, मंत्री प्रेम काठात, सालम काठात, इब्राहिम काठात, हसमत खां, कानसिंह, याकूब अली, कौशल गर्ग, अनवर चाचा, नूराजी, मोहम्मद रज्जाक, बाबर खान, चांद प्रजापत, जयसिंह राजपुरोहित, अजमत काठात, सलीम सोनी, अहमद शाह, रमजान शाह, बाबू शाह समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

error: Content is protected !!