जिला कलक्टर बी.एस. देथा को विदाई

अजमेर में थोडे समय में कार्य करने की अधिक संतुष्टि
BS Dethaअजमेर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा को आज जिला कलक्टर पद से विदाई दी गई। श्री देथा का पदोन्नति पर संभागीय आयुक्त उदयपुर पदस्थापन हुआ है। श्री देथा ने अपने उदबोधन में कहा कि अजमेर में जिला कलक्टर के रूप में मात्र आठ महीने के कार्यकाल में कार्य कर उन्हें अधिक संतुष्टि की अनुभूति हुई है और वे यहां की टीम स्प्रीट व वर्क कलचर की तहे दिल से प्रशंसा करते है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि उन्हें अपनी जिम्मेदारी को बखुबी निभाना चाहिए और सकारात्मक सोच के साथ अपने कार्योें को अंजाम देना चाहिए। अतिरिक्त कलक्टर श्री किशोर कुमार व श्री हरफूल सिंह यादव ने उन्हें साफा बंधवाया और माला पहनाकर विदाई दी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री लालाराम गूगरवाल एवं दोनों अतिरिक्त कलक्टर व प्रोटोकाल अधिकारी श्री राष्ट्रदीप यादव ने श्री देथा के सम्मान में विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन श्री अरूण तुनवाल ने किया।

error: Content is protected !!