केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री की अजयमेरू प्रेस क्लब में मीट द प्रेस

अजमेर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का शहर बनें
चम्बल का सरप्लस पानी अजमेर को मिलें
पूरी दुनियां को लगें की अजमेर उच्च स्तर का शहर है
ऐसे पूरे प्रयास किए जाएंगे- प्रो.सांवर लाल जाट

केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री प्रोफेसर सांवरलाल जाट अजयमेरू प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीट द प्रेस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए।
केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री प्रोफेसर सांवरलाल जाट अजयमेरू प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीट द प्रेस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए।

अजमेर। केन्द्रीय जल संसाधन एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट ने कहा है कि राजस्थान का हृदय स्थल अजमेर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का ऐसा स्मार्ट शहर बने की पूरी दुनियां के लोग की यह इच्छा हो कि अजमेर जाकर आए। अजमेर शहर हर क्षेत्र में अग्रणी और निपुण हो उसी से इसकी पहचान पूरे विश्व में बनेंगी और इसके लिए सरकार के साथ-साथ यहां के बच्चे-बच्चे का सहयोग जरूरी है।
प्रोफेसर जाट ने कहा कि अजमेर शहर ही नहीं पूरा जिला प्रारम्भ से ही पेयजल जल की समस्या से ग्रसित रहा है। आजादी के बाद पहली बार अजमेर मेरवाड़ा के विधायक जो वे स्वयं है को मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जल संसाधन मंत्रालय सौंपा और उन्होंने इस जिले के पेयजल संकट को कम करने की कोशिश की । पूरे जिले के शहर, गांव, ढ़ाणी व मजरों को बीसलपुर योजना से जोडऩे की युद्घ स्तर पर मुहिम शुरू की गई जो अभी तक जारी हैं। आए दिन बीसलपुर पेयजल योजना की सीमेन्ट की पाईप लाईन के टूटने से अजमेर, ब्यावर, किशनगढ,़ केकड़ी, नसीराबाद, पुष्कर आदि शहरों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता था। जिसके निराकरण के लिए उन्होंने तेजी से प्रयास किए और थड़ौली से अजमेर तक स्टील की पाईप लाईन डलवाई गई। उन्होंने पूरे विश्वास से कहा कि चम्बल के सरप्लस पानी को अजमेर लाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे और राज्य सरकार इसके लिए जो भी मदद चाहेगी देने की पूरी कोशिश करेंगे ।
केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री प्रोफेसर जाट आज प्रात: अजयमेरू प्रेस क्लब द्वारा इन्डोर स्टेडियम में आयोजत ”मीट द पे्रस” को सम्बोधित कर रहे थे।
केन्द्र्रीय जल संसाधन मंत्री ने बताया कि जो राज्य सहमत है वहां नदियों के जोडऩे का कार्य शीघ्र शुरू किया जाऐगा। उन्होंने पत्रकार द्वारा पूछे गये सवालों का साफतौर पर जबाव दिया और कहा कि पत्रकारों द्वारा दिए गये सुझावों को वे हमेशा तरजीह देंगे।
अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने प्रोफेसर सांवरलाल जाट को क्लब की मानद सदस्यता प्रदान की । श्री राजेन्द्र गांधी ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मीट द प्रेस का संचालन क्लब के उपाध्यक्ष श्री प्रताप सनकत ने किया । इस मौके पर प्रोफेसर बी.पी. सारस्वत, डॉ. अरविन्द यादव के अतिरिक्त राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी श्री ज्ञानेश उपाध्याय एवं जिले के विभिन्न पत्रकार मौजूद थे।
इन्डोर स्टेडियम के सचिव श्री धनराज चौधरी ने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री का स्वागत किया और स्टेडियम में चल रहे टेबिल-टेनिस एकेडमी के बारे में जानकारी दी।

error: Content is protected !!