अजमेर / अन्तर्भारती साहित्य व कला परिषद्, अभिनव प्रकाशन व नाट्यवृंद के संयुक्त तत्वावधान सूचना केन्द्र प्रदर्शनीदीर्घा में चल रहे सात दिवसीय पुस्तक मेले के दौरान आज रविवार को सांय 4 बजे वरिष्ठ साहित्यकार एवं राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. बद्रीप्रसाद पंचोली ने नगर के रचनाकारों की चार पुस्तकों का विमोचन किया। डॉ पूनम पाण्डे के कथा संग्रह ‘जीवन यही है‘, श्रीमती मुन्नी शर्मा के कविता संग्रह ‘घूंँघट से झांँकती शायरी‘, बालकवियित्री मुग्धा पाण्डे के प्रकृति संबंधी कविता संग्रह ‘सुबक रहा है जंगल‘ सहित डॉ रामगोपाल गोयल की पुनर्मुद्रित पुस्तक ‘भारत की महान विभूतियां‘ का विमोचन करते हुए डॉ. पंचोली ने कहा कि अजमेर के लेखक देशभर में अपनी पहचान बना रहे हैं यह प्रसन्नता का विषय है। लेखक की कृति से ही उसकी पहचान बनती है इसलिए पुस्तकों का प्रकाशित होना और उन्हें पाठकों तक पहुँचाना जरूरी है। इसमंे पुस्तक मेले महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करते हैं। इस अवसर पर बाल साहित्यकार गोविन्द भारद्वाज, प्रकाशक अनिल गोयल, अतिन गोयल, मोहनलाल, उमेश कुमार चौरसिया, डॉ सुनिता यादव इत्यादि प्रबुद्धजन उपस्थित थे। राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह के तहत शुरू की गई पुस्तक प्रदर्शनी 20 नवम्बर तक जारी रहेगी।
अनिल गोयल
अध्यक्ष
अन्तर्भारती साहित्य एवं कला परिषद्
9460900527, 9413949496
