देवनानी ने 8 लाख की लागत के कार्यों का किया शुभारम्भ

वन विहार कॉलोनी, गोपाल विहार कॉलोनी एवं टांक शिक्षा निकेतन के सामने स्थित गली में सड़क का निर्माण
IMG-20141216-WA0021अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायक कोष से तीन स्थानों पर 08 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारम्भ किया। प्रो. देवनानी ने आज वार्ड 25 वन विहार कॉलोनी में 2 लाख रूपये की लागत एवं शांतिपुरा के सामने गोपाल विहार कॉलोनी में 3 लाख रूपये की लागत से होने वाले सड़क निर्माण का शुभारम्भ किया। इसी प्रकार वार्ड 50 में मीरशाहअली कॉलोनी टांक शिक्षा निकेतन के सामने वाली गली में 3 लाख रूपये की लागत होने वाले सड़क निर्माण का विधिवत शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा प्रो. देवनानी को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। देवनानी ने कहा कि इन दोनो वार्डो में सड़क का निर्माण नहीं होने से क्षेत्रवासियों को बहुत असुविधाऐं हो रही थी इसलिए क्षेत्रवासियों की मांग पर उनकी सुविधा के लिए क्षेत्र में विकास कार्य स्वीकृत कराये गये है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में जहां भी सड़क नाली आदि आवश्यक कार्य कराये जाने की आवश्यकता है उन सभी स्थानों पर चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य कराये जाऐंगे। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष आनन्दसिंह राजावत, सीताराम शर्मा, जयकिशन पारवानी, पार्षद राजकुमार ललवानी, पार्षद महेन्द्र जादम, कुन्दन सिंह नरूका, रामसिंह पंवार, श्यामसुन्दर पंवार, दिनेश शर्मा, राजेश, जयकिशन सोनी, अजित मारोटिया, रमेश टेलर, सत्यनारायण शर्मा, संजय भाटी, राजू शर्मा, शंक्षाक, मदनलाल गहलोत, कैलाश वर्मा, मोहन बृजवासी, विष्णुजी सहित कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!