बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज लहराकर किया राष्ट्र गौरव का अभिनंदन

kailash satyarthiविदिषा। विष्व के सर्वोच्च सम्मान नॉबेल पुरस्कार से पुरस्कृत विदिषा माटी के सपूत कैलाष सत्यार्थी के गृहनगर विदिषा आगमन पर अजंता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती इन्दिरा-वेदप्रकाष शर्मा ने समिति तथा समिति द्वारा संचालित श्री हरि वृद्धाश्रम की ओर से परम्परागत भव्य-स्वागत, आत्मीय-अभिनंदन किया। उनके साथ सैकड़ों समाजसेवियों ने भी श्री सत्यार्थी की अगवानी की। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों स्कूली विद्यार्थी बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज लहराकर राष्ट्र गौरव कैलाष सत्यार्थी को नमन किया। अन्य बच्चों ने स्वागत की तख्तियां प्रदर्षित करते हुए बैण्ड-बाजे द्वारा बजाई गई सामयिक धुनों पर नृत्य भी किया। श्रीमती इन्दिरा शर्मा तथा वेदप्रकाष शर्मा ने श्री सत्यार्थी को अत्याकर्षक स्मृति चिह्न भी भेंट किया। पुष्प वर्षा तो इतनी भारी हुई कि पूरी सड़क पुष्पों से ढक गई। दोनो ओर की आसपास की दुकानों, प्रतिष्ठानों-संस्थानों के व्यापारियों ने भी श्री हरिवृद्धाश्रम द्वारा लगाए गए स्वागत द्वार पर अपनी ओर से भी हार्दिक स्वागत किया। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों द्वारा राष्ट्र ध्वज लहराकर, स्वागत तख्तियां प्रदर्षित करते हुए नृत्य करते बच्चों को देखकर ‘‘बचपन बचाओ’’ आंदोलन के मुखिया कैलाष सत्यार्थी अभिभूत हो उठे। सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम भी भावुक होते हुए गद्गद् हो उठे। समीप ही बंसल ट्रेडिंग कम्पनी पर भी श्री सत्यार्थी का स्मरणीय स्वागत-सत्कार किया गया।

वेदप्रकाष शर्मा

error: Content is protected !!