जीवन की प्रगति हेतु कौशल का उपयोग करे-त्रिपाठी

बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित
p1p2p3अजमेर, 04 फरवरी। उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने कहा कि कौशल का उपयोग जीवन की प्रगति के लिए किया जाना चाहिए।
श्री त्रिपाठी आज हरिभाउ उपाध्याय नगर विस्तार स्थित बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा आयोजित ब्यूटी पार्लर मेनेजमेंट के 30 दिवसीय प्रशिक्षण बैच के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बडौदा स्वरोजगार संस्थान के माध्यम से महिलाओं जिस भी कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है, उसे स्वरोजगार के रूप में अपना कर जीवन में प्रगति कर सकती है। स्वरोजगार का प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर समाज के सर्वांगीण विकास में भागीदार बन सकती है।
बडौदा स्वरोजगार संस्थान की निदेशक श्रीमती रांका रानी उपाध्याय ने बताया कि ब्यूटी पार्लर मेनेजमेंट प्रशिक्षण के तहत 25 महिलाओं ने भाग लिया। ये महिलाएं कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर जीवन में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो सकेगी। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा जिले की महिलाओं हेतु स्किल डवलपमेंट व उद्यमिता विकास के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जिनमें सिलाई, बैग मेकिंग, हैण्डीक्राफ्ट, ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर प्रशिक्षण आदि शामिल है। उक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं स्वावलम्बी एवं कुशल उद्यमी बनकर परिवार व समाज में बेहतर स्थान बना सकेंगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करने के लिए संस्थान के माध्यम से बैंक ऋण आवेदन हेतु भी सहायता दी जाती है।
इसके बाद मुख्य अतिथि श्री प्यारेमोहन त्रिपाठी ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। अन्त में संस्थान की निदेशक श्रीमती रांका रानी उपाध्याय ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षु महिलाएं एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

error: Content is protected !!