महाशिवरात्रि पर शिवालयों में गूंजी भोले की जय-जयकार

02

महादेवजी की प्रतिमा व  सेन्दडा रोड पर प्राचीन शिव मंदिर। फोटो- सुमन प्रजापति
महादेवजी की प्रतिमा व सेन्दडा रोड पर प्राचीन शिव मंदिर। फोटो- सुमन प्रजापति

ब्यावर (हेमन्त साहू)। शहर मे  मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर कई मंदिरो के शिवालयो मे भेाले भंडारी महादेव की जय- जयकार गुंजी। सेन्दडा रोड स्थित शिवालय मे महा शिव रात्रि को लेकर सोमवार को मंदिर मे विशेष सजावट  एवं भक्तो ने शिवलिंग पर जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक कर पुजा अर्चना की। इसी तरह सुरजपोल गेट बाहर प्रसन्न गणपति मंदिर, उद्यान वाले महादेव मंदिर, बिजयनगर रोड पर स्थित साहू वाटिका मे मृत्युंजय महादेव मंदिर, डिग्गी मोहल्ला शिव मंदिर सहित अरावली पर्वत श्रंखलाओ मे स्थित नीलकंठ महादेव तीर्थ  पर मंगलवार को भेाले के भक्तो द्वारा अभिषेक सहित अनैक धार्मिक कार्यक्रम हुए।   महाशिवरात्रि पर्व पर अपनी मनोकामना सिद्धी के लिए शिवभक्त महिला- पुरुषो युवक, युवतियो ने व्रत करने की पालना की।

error: Content is protected !!