अजमेर, 19 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निगम मुख्यालय भवन पर चैदहवीं वार्षिक साधारण सभा आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ऊर्जा सचिव एवं अध्यक्ष डिस्काॅम्स श्री संजय मल्होत्रा ने की। बैठक में निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा, निदेशक (वित्त) राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि. श्री अरूण कुमार, निदेशक (वित्त) अजमेर डिस्काॅम श्री नरेन्द्र कुमार माथुर, राज्यपाल की ओर से प्रतिनिधि एवं वित्त विभाग के लेखाधिकारी श्री कैलाशचन्द्र अग्रवाल, ऊर्जा विभाग के उपशासन सचिव श्री यू. एस. त्रिपाठी तथा उपनिदेशक श्री राजूलाल गुप्ता व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में निगम के मुख्य लेखाधिकारी श्री एस. एम. माथुर ने निगम के वर्ष 2013-14 के वार्षिक लेखों की स्थिति की जानकारी दी। साथ ही इन लेखों पर महालेखाकार की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसको विस्तृत चर्चा के पश्चात् अंशधारकों द्वारा अंगीकृत किया गया।
—000—
बिजली चोरी रोकने का अभियान
101 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी
अजमेर, 19 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत गुरूवार को विभिन्न वृत्तांे के 131 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 101 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 22 लाख 33 हजार 350 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 19 फरवरी को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में भीलवाड़ा वृत्त में 20 स्थानों पर जांच की गई जिनमें 12 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जहां कुल 5 लाख 81 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया जबकि नागौर वृत्त में 6 स्थानों पर जांच की गई जहां सभी जगह बिजली चोरी पकड़ कर 68 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनू वृत्त मेें 2 स्थानों पर जांच की जहां सभी जगह बिजली चोरी पकड़ कर 45 हजार 350 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि सीकर में 24 स्थानों पर जांच की जहां सभी जगह बिजली चोरी पकड़ कर 5 लाख 31 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। वहीं चित्तौड़गढ़ में 37 स्थानों पर जांच कर 20 स्थानों पर बिजली चोरी पकडी जहां 4 लाख 70 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रतापगढ़ में 8 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जहां 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। साथ ही राजसमंद में 23 स्थानों पर जांच कर 21 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जहां एक लाख 63 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर में 11 स्थानों पर जांच कर 8 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 3 लाख 50 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया। इसी दिन विभिन्न वृत्तों में कुल 3 मोबाइल टावरों की भी जांच की गई।
भीलवाड़ा में मोबाइल टावर पर चोरी पकड़ी:-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि विद्युत चोरी पकड़ने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भीलवाड़ा वृत्त के करेरा उपखण्ड क्षेत्रा में मोबाइल टावर में छापेमार कार्यवाही की गई जहां मीटर आउट आॅफ सर्विस पाया गया तथा अन्य लाईन से भी विद्युत चोरी की जा रही थी यहां विद्युत चोरी में 4 लाख 86 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। वहीं सीकर वृत्त के खण्डेला क्षेत्रा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के लघु उद्योग श्रेणी के दो कनेक्शनों में विद्युत चोरी पकड़ कर एक लाख 20 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। साथ ही चित्तौड़गढ़ वृत्त के बड़ीसादड़ी उपखण्ड में विभिन्न स्थानों पर फर्जी रूप से ट्रांसफार्मरों को जमीन पर रखकर 11 केवीए की लाईन में आंकड़े डालकर विद्युत चोरी तथा विद्युत लाईन से छेड़छाड़ करते हुए पाया गया जहां राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त के झाडोल क्षेत्रा में वैल्डिंग मशीन में विद्युत चोरी करते हुए पकड़े जाने पर एक लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
—000—
उदयपुर वृत: ग्रामीण विद्युत चैपालों में हो रहा है समस्याओं का समाधान
अजमेर, 19 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक के निर्देशानुसार उदयपुर वृत में आयोजित हो रही ग्रामीण विद्युत चैपालों के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। इन चैपालों में चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक 2 हजार 136 समस्याओं का मौके पर ही समाधान होने से ग्रामीणों को राहत मिली हैं।
उदयपुर वृत के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उदयपुर वृत में चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक कुल 888 ग्रामीण विद्युत चैपालों का आयोजन किया गया है जिससे प्राप्त कुल 2 हजार 136 शिकायतों का शत-प्रतिशत निपटारा कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि चैपालों के दौरान जनवरी माह तक ढ़ीले तारों से संबंधित 176 शिकायतंे, बिलों में सुधार संबंधी 633 शिकायतें, मीटर संबंधी 944 शिकायतें, विद्युत वितरण संबंधी 135 शिकायतंे तथा 248 अन्य शिकायतें प्राप्त हुई थी।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उदयपुर वृत के नगर खण्ड प्रथम में 145 चैपालों में 223 शिकायतों का निपटारा किया गया जबकि नगर खण्ड़ द्वितीय में 150 चैपालों में 412, जिला खण्ड प्रथम में 114 चैपालों में 341, पवस भीण्डर में 120 चैपालों में 453, जिला खण्ड द्वितीय में 157 चैपालों में 204 तथा सलूम्बर (प.व.स.) में 202 चैपालों में 503 शिकायतों का समाधान किया गया है।
