अजमेर में 6 मोरों की फिर हत्या

वन विभाग की लापरवाही से 67 मोरों पूर्व में हत्या हो चुकी है
मोर विहीन हो सकता है अजमेर जिला
peacockभीलवाड़ा 19 फरवरी। जीव-जन्तुआंे के अधिकार के लिए मेनका गांधी के नेतृत्व मंे कार्यरत राष्ट्रीय संस्था पीपुल फॉर एनीमल्स संस्था ने अजमेर जिले के भिनाय कस्बे के निकट केकड़ी रोड़ पर काली बावड़ी के पास 6 राष्ट्रीय पक्षी मोरांे की हत्या की प्राथमिकी (एफ.आई.आर.) अजमेर पुलिस अधीक्षक को मेल व रजिस्टर्ड डाक से दर्ज कराई है।
संस्था के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि अजमेर जिले के वन अधिकारी की घोर लापरवाही व अनदेखी के चलते अजमेर में राष्ट्रीय पक्षी मोरों की हत्या का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ माह मंे बोराड़ा, मांगलियावास, अजयपाल, सरवाड़ रोड़, देवलीकला, अजगरा में 67 मोरों की हत्या हो जाने के बावजूद विभाग मौन बैठा है। मोरों की हत्या का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो अजमेर को राष्ट्रीय पक्षी मोर विहीन होने मंे देर नहीं लगेगी। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर मंे भी दो राष्ट्रीय पक्षी मोरों की हत्या हाल ही मंे घटित हुई, उसकी भी प्राथमिकी जाजू ने दर्ज कराई है।

error: Content is protected !!