शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

राधाकुंज गार्डन में भागवत कथा का शुभारंभ
_DSC0957_DSC0985ब्यावर, 26 फरवरी। जोधपुर के संत रामप्रसाद महाराज ने कहा कि नदियों में गंगा, तीर्थों में काशी, देवों में शिव व पुराणों में भागवत श्रेष्ठ है। भागवत साक्षात् श्रीहरि का विग्रह स्वरूप है। संत ने राधाकुंज गार्डन में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन भागवत का महात्म्य सुनाया। उन्होंने कहा कि भागवत सकल फलदायी ग्रंथ है। भागवत प्रभु से मिलन का मार्ग है। कई जन्मों का पुण्य उदय होने पर भागवत कथा वाचन और श्रवण का अवसर मिलता है। कथावाचक ने कहा कि आधुनिकता की चकाचौंध में जीवन का प्रवाह गलत दिशा में जा रहा है। इंसान अपनी सोच को सकारात्मक रखे। प्रभु को समर्पित कर देने पर जीवन आनंदमय हो जाता है।
कथा के शुभारंभ से पूर्व विशाल कलश व शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान निर्मला-कैलाशचंद राठी ने भागवत पोथी का पूजन किया। इसके बाद शोभायात्रा दादीधाम मंदिर से प्रारंभ हुई। यहां से गाजे-बाजे के बीच मुख्य मार्गों से होते हुए कथास्थल राधाकुंज गार्डन पहुंची। शोभायात्रा में सबसे आगे केसरिया ध्वज, घोड़े व सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरता बैंड चल रहा था। साथ ही कलश धारण किए महिलाएं व बड़ी संख्या में पुरूष भक्त साथ थे। पवित्र भागवत ग्रंथ को सिर पर धारण करने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह दिखाई दिया। मार्ग में कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में सभापति बबीता चौहान, उपसभापति सुनील मूंदड़ा, पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा, कैलाश मूंदड़ा, लक्ष्मीनारायण माहेश्वरी, दिनेश शर्मा, मुकेश गर्ग, सुमित सारस्वत, रामस्वरूप मूंदड़ा, शिवचंद लढ़ा, आशुतोष माहेश्वरी, यश मूंदड़ा, जीआर जलवानियां, रामप्रसाद मित्तल, अमरचंद कुमावत, हंसराज शर्मा, आदित्य मूंदड़ा सहित सैंकड़ों भक्त शामिल हुए। कैलाशचंद राठी, रामनिवास, चांदमल, गोविंद, कन्हैयालाल, सुरेंद्र सोमानी, कैलाश लढ़ा, राजेंद्र मूंदड़ा, लक्ष्मीनारायण मालानी, दीपक, मुकुंदशरण दाधीच, गणपत सर्राफ, सत्यनारायण तापडिय़ा, वीरेंद्र यादव ने कथावाचक का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। यह कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक होगी। इस कथा का दिशा चैनल पर देश-विदेश में सीधा प्रसारण हो रहा है।

-सुमित सारस्वत

error: Content is protected !!