शहर के मंदिरों में हुए धार्मिक अनुष्ठान, भक्तों ने गाए अंजनी पुत्र के गुणगान

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर के हनुमानजी के मंदिरों में शुक्रवार को हनुमान जयंती पर धार्मिक अनुष्ठान एवं पूजा- पाठ का दौर जारी रहा। सुरजपोल गेट बाहर प्राचीन बालाजी मंदिर मे हनुमान जयंती के महोत्सव पर पुरुष व महिलाओ ने पुजा-अर्चना की। इस दौरान सुबह प्रभात फेरी निकालकर हनुमान लला के गुणगान गाए। अजमेर मार्ग स्थित दादीधाम मे युवक- युवतियो एवं महिला पुरुष ने मारुति नंदन की पुजा एवं हनुमान चालीसा का पाठ का कार्यक्रम हुआ। श्री सिमेंट परिसर मे स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर मे हवन- यज्ञादि एवं सुंदरकान्ड एवं अभिषेक आदि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
भजन संध्या का आयोजित:- हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर कुमावत कॉलोनी स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर में 3 अपै्रल शुक्रवार को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर उपासक गोपाल गुरुजी ने बताया कि जयपुर की निजाम एण्ड पार्टी की ओर से भजन संध्या संपन्न हुई। श्री वीर हनुमान मित्र मण्डली के अध्यक्ष श्याम मेवाडा ने बताया कि मंदिर के साज सज्जा व मंच व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियाँ मण्डली के सदस्यों को सौंपी गयी। जयपुर के कलाकार निजाम भाई, कुमार गिरिराज व हेमलता अरोडा अपने भजनों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम का संचालन निखिल जैन ने किया।