षिक्षा की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होगा

DSC_4374DSC_4387अजमेर। 21 अप्रेल, मंगलववार अक्षय तृतीया। राजकीय माॅडल बालिका विद्यालय प्रांगण में स्थानीय विधायक विकास कोष के अन्तर्गत निर्मित होने वाले पक्के फर्ष के निर्माण कार्य का उद्घाटन षिक्षा राज्य एवं प्रभारी मंत्री श्री वासुदेव जी देवनानी के करकमलों द्वारा आज दिनांक 21 अप्रेल को प्रातः 9.15 बजे किया गया। उपरोक्त उद्घाटन के सुअवसर पर माननीय देवनानी जी ने विद्यालय में सभी स्टाफ एवं पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘‘षिक्षा की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होगा बालिकाओं को अच्छी तरह से षिक्षित करें जिससे वे समाज में विषेष स्थान बना सके साथ ही अधिक से अधिक बालिकायें विद्यालय में आएं। कोई भी षिक्षा से वंचित न रहेे इस लिये हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगें। मंत्री जी ने नामांकन वृद्धि एवं उत्तम परीक्षा परिणाम पर जोर दिया।
कार्यक्रम में धन्यवाद देते हुए एस.डी.एम.सी सदस्य श्री उमेष गर्ग ने विद्यालय में कराये गये विकास कार्य के लिये मंत्री जी का आभार प्रकट करते हुए विद्यालय में गणित विषय अतिषीघ्र आरम्भ करने का आग्रह किया जिसकी नितान्त आवष्यकता है। गणित विषय के अभाव में उचित नामांकन नहीं हो पा रहा है। जिस पर मंत्री में शीघ्र प्रयास का आष्वासन दिया।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता भा.ज.पा. शहर अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव ने की एवं विषिष्ठ अतिथि भा.ज.पा. महामंत्री श्री रमेष सोनी, एस.डी.एम.सी. सदस्य उमेष गर्ग, प्रवीण जैन, अति. जिला षिक्षा अधिकारी श्री के.जे. वैष्णव एवं ओमप्रकाष जी शर्मा, रमसा ए.डी.पी.सी. श्री अजय गुप्ता, शै.प्र. अधिकारी श्री अमित मिश्रा एवं मण्डल अध्यक्ष श्री राजेन्द्र राठौड रहे। आज कार्यक्रम में श्री सुरेन्द्र माथुर, श्री शान्तिप्रकाष जी ओझा, श्री कमर महमूद सिद्दीकी, श्री विकास शर्मा एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे एवं संस्था प्रधान श्रीमती बीनू मेहरा ने आभार प्रकट किया। संचालन वृतिका शर्मा ने किया।
श्रीमती बीनू मेहरा
प्रधानाचार्य

error: Content is protected !!