अक्षय तृतीया के अवसर पर 31 जोडे विवाह बंधन में बंधे

aagra newsअखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा मंडल आगरा के तत्वावधान में दिनांक-21 अप्रैल 2015 दिन-मंगलवार अक्षय तृतीया को सर्वजातिय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन ग्राम-दहतोरा में सर्व हितकारी जूनियर हाईस्कूल पर कराया गया है। इस अवसर पर करीब 20 हजार लोगों ने भाग लिया तथा सामूहिक भोज का आयोजन तथा 31 जोड़ों का विवाह कराया गया।
विवाह समारोह कमेटी की ओर से दान के रूप में घरेलू आवश्यक सामग्री का दान दिया गया। सभी जोड़ों को साईकिल, रंगीन टी.वी., बैड, मंगलसूत्र, आदि गृहस्थी का सभी सामान उपहार स्वरूप दिया गया।
इस अवसर पर नरेश लोधी ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह वर्तमान में समय की आवश्यकता हैं। इससे दहेज व फिजूजखर्ची पर रोक लगती है। उन्होने कहा कि समाज में दहेज रूपी दानव अपने पैर फसार चुका है। इसके विनाश के लिए ऐसे कार्यक्रमों की नितांत आवश्यकता है। समाज में अगर दहेज जैसी कुरितियों से लड़ना है तो समाज के उच्च वर्ग को आगे आकर ऐसे प्रयास करने होंगे तभी समाजों में सामजस्य स्थापित होगा।
हरिकिशन लोधी ने कहा कि अखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा सभा निरंतर सेवा कार्य करता रहा है व आगामी समय में भी ऐसे सामाजिक कार्य करता रहेगा।
राजू सेठ ने कहा कि अखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा मण्उल का सर्वजातिय सामूहिक विवाह समारोह ऐतिहासिक रहा, इसमें शहर के सभी समाजसेवी व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। जिससे सभी ग्रामवासियों व कार्यकर्ताओं का मनोवल बढ़ा।
नाथूराम राजपूत ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह में सर्व समाज का सहयोग मिला, ऐसे कार्यक्रम युवा मण्डल निरंतर करने के प्रयास करेगा।
आनंद राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि यह रचनात्मक कार्य है और इससे समाज में फैला दानव रूपी कुप्रथा का अन्त होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवरपाल सिंह लोधी व संचालन बंटी लोधी व हरिकिशन लोधी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूरनसिंह एडवोकेट, भगवान सिंह एडवोकेट, मानसिंह राजपूत एडवोकेट, मिश्रीलाल राजपूत, अर्जुन सिंह लोधी, प्रकाश राजपूत, लाल सिंह लोधी, प्रवीन राजपूत, रामदास वर्मा, राज राजपूत, हरिओम लोधी, पीतम सिंह लोधी, डॉ. खोमचन्द, डॉ. संतोष, संतोष लोधी, रामगोपाल लोधी, रूप सिंह प्रधान, छिद्दी प्रधान, गंगाराम डॉ. धनीराम, जल सिंह फौजी, मानसिंह, गुलाब सिंह नेताजी, खेमचन्द पहलवान, विश्वनाथ लोधी, राजेन्द्र सिंह राजपूत, गौरी शंकर राजपूत, निहाल सिंह भोले, रमेश ज्वैलर्स, कान्हा, थान सिंह नेताजी, संजीव लोधी, जितेन्द्र मुखिया, भीमसेन लोधी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
नरेश लोधी
9927515365

error: Content is protected !!