बेखौफ हो रेलवे लाइन पार कर रहे यात्री

Screenshot_2015-05-23-23-03-53अजमेर । यात्री बेखौफ होकर रेलवे नियमों को ठेंगा दिखाते हुए रेलवे लाइन पार कर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। जल्दबाजी के चक्कर में लोग रेलवे स्टेशन पर बने पुल का प्रयोग करने की बजाय रेलवे लाइन पार कर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाना उचित समझते हैं। आज अजमेर रेलवे स्टेशन पर भी दिखी बेख़ौफ होकर रेलवे लाइन को यात्री पार कर रहे थे जबकि पांच मिनट के बाद ही उसी लाइन पर ट्रेन आने का अलाउंस भी हो रहा था । लेकिन उसकी अनसुनी करते यात्री रेलवे लाइन को पार करते दिखे । सबसे भयानक स्थिति उस वक्त होती है, जब लोकल ट्रेन स्टेशनों पर रुकती है। ट्रेन से उतरकर लोगों का झुंड एक साथ लाइन पार करता है। अगर उस दौरान किसी दूसरी लाइन पर ट्रेन आजाए तो हादसा होने का डर है। इस तरह हर साल सैकड़ों लोग अपनी जान गंवाते हैं । रेलवे लाइन पार करने पर रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत अभियोग दर्ज होता है। इस जुर्म में छह महीने की सजा और एक हजार रुपये तक का जुर्माने का प्रावधान है । सभी नियम कायदों की परवाह किये बिना यात्री बेख़ौफ रेलवे की  लाइन पार करते है ।
विजय कुमार हंसराजानी

error: Content is protected !!