पुष्कर में 24 कोस परिक्रमा क्षेत्रा का भी होगा विकास
स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होगा अजमेर, प्रदेश विकास की ओर अग्रसर
मुख्यमंत्राी ने किया बूढ़ा पुष्कर में फीडर निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं
तहसील भवन का लोकार्पण
अजमेर 13 जून। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पुष्कर को तिरूपति की तर्ज पर टैम्पल टाउन के रूप में विकसित करने की घोषणा की है। उन्होंने पुष्कर में 24 कोस परिक्रमा के क्षेत्रा के विकास, आनासागर एवं फाॅयसागर के विकास के लिए विशेष प्रयास एवं अजमेर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ, संतों के आशीर्वाद एवं हम सभी के संयुक्त प्रयासों से राजस्थान अभूतपूर्व विकास की ओर अग्रसर है। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे “न्याय आपके द्वार अभियान“ में अब तक 5 लाख से ज्यादा प्रकरणों का निस्तारण हुआ है। जनता को राहत मिली है। यह अभियान प्रति वर्ष चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे शनिवार को बूढ़ा पुष्कर में फीडर निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं तहसील भवन के शिलालेख का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने अजमेर को कई तोहफे दिए। उन्होंने कहा कि तीर्थराज पुष्कर पूरे विश्व में अनूठा एवं अलग स्थान रखता है। हम सब मिलकर इसका विकास करेंगे। तीर्थराज को टैम्पल टाउन के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां 24 कोसी परिक्रमा के स्थान को भी विकसित किया जाएगा। हमने पुष्कर के विकास के लिए चार साल का कार्यक्रम बनाया है। यह कार्य सभी के साथ मिलकर पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बूढ़ा पुष्कर के विकास एवं जीर्णोद्धार का कार्य हमने अपने पिछले कार्यकाल में जून 2006 में शुरू किया था। यहां के विकास के लिए प्रयास निरन्तर जारी रहंेगे । अब हम सब मिलकर बूढ़ा पुष्कर में पानी लाएंगे। हमने इस बहुत बड़े काम को हाथ में लिया है । हम सब मिलकर संत-महात्माओं का आशीर्वाद एवं जनता के साथ यह कार्य पूरा करेंगे।
मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने कहा कि राज्य सरकार हर जिले में ऐसे स्थानों का विकास कर रही है जो लोगों के दिल से जुड़े हुए है। नागौर में तेजा जी का स्थान, मीराबाई का मंदिर, हनुमानगढ़ में गोगामेडी, पाली, खोले के हनुमानजी एवं सामोद सहित अन्य स्थानों पर आम आदमी के स्वाभिमान से जुड़े स्थानों को विकास किया जा रहा है। यह सभी स्थान जनता की श्रद्धा के केन्द्र बनते जा रहे हैं। इन स्थानों को विकास इस तरह से किया जाएगा कि अन्य प्रदेशों के लोग भी उन्हें देखने आएं। इन सभी कार्यों से जनता को भी जोड़ा जा रहा है। नाथद्वारा का काफी विकास हो गया है । इसी तर्ज पर पुष्कर को भी विकसित किया जाएगा।
मुख्यमंत्राी ने आनासागर व फाॅयसागर को भी विशेष रूप से विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन दोनों झीलों के विकास के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। शीघ्र इस पर निर्णय होगा। उन्होंने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है। ऐसे में शहर का खूब विकास होगा।
इससे पूर्व मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने बूढ़ा पुष्कर में पूजा अर्चना कर फीडर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने पुष्कर में नवनिर्मित तहसील भवन के शिलालेख का भी लोकार्पण एवं बूढ़ा पुष्कर प्रदर्शनी दीर्घा का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम को केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्राी प्रो. सांवरलाल जाट, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।
केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्राी प्रो. सांवरलाल जाट ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। दोनों जगह आम आदमी को राहत और सुरक्षा देने के लिए पूरी गंभीरता और दृढ़ता के साथ प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने आम आदमी को सुरक्षा के लिए 12 रूपये में बीमा जैसी अभूतपूर्व राहत दी हैं। जिस तरह से सड़क एवं अन्य हादसे बढ़ रहे है ऐसी स्थिति में आम आदमी को सुरक्षा के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है। सरकार ने किसानों की पीड़ा को भी समझते हुए मुआवजा नियमों में ढील देकर 33 प्रतिशत खराबे पर भी मुआवजा दिया। इसी तरह अन्य भी कई जन हितैषी कार्य किये गये है।
राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के विशेष प्रयासों से पौराणिक महत्व के बूढ़ा पुष्कर तीर्थ का कायाकल्प होने जा रहा है। श्रीमती राजे ने अपने पिछले कार्यकाल में इस तीर्थ स्थल के जीर्णोद्धार व विकास का कार्य शुरू किया था। इस बार फीडर निर्माण के साथ ही यह काम पूरा होगा। उन्होंने मुख्यमंत्राी द्वारा आमजन की आस्था और स्वाभिमान से जुड़े तीर्थों व अन्य स्थानों के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि इससे पूरे राजस्थान में जन आस्था के केन्द्रों की तस्वीर बदल जाएगी। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्राी डाॅ. रामप्रताप, जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनीता भदेल, सहकारिता मंत्राी श्री अजय सिंह किलक, विधायक श्री सुरेश रावत, श्री शंकर सिंह रावत, श्री भागीरथ चैधरी, श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, श्री शत्राुघ्न गौतम, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, प्रो.बी.पी.सारस्वत, श्री अरविन्द यादव, श्री भंवर सिंह पलाड़ा, श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व विधायक श्री शभू दयाल बड़गुर्जर, पूर्व विधायक श्री किशन गोपाल कोगटा, पूर्व सांसद श्री रासासिंह रावत, श्री धर्मेश जैन, श्री रामचन्द्र चैधरी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं संत उपस्थित थे।
स्वच्छ राजस्थान अभियान से सभी को जुड़ना होगा
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि स्वच्छ भारत के साथ ही स्वच्छ राजस्थान अभियान भी चलाया जा रहा है। लेकिन सफाई सिर्फ कुछ ही दिन झाडू़ चलाने से नही होगी। एक-एक व्यक्ति को इससे जुड़ना होगा। आम आदमी को अपने घर, मौहल्ले व क्षेत्रा की सफाई के प्रति जागरूक होना होगा। बच्चों में भी इसके प्रति जागरूकता उत्पन्न करनी होगी।
राजस्व अभियान से मिली पांच लाख लोगों को राहत
मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने कहा कि हमने प्रदेश की जनता से वादा किया था कि उनके राजस्व संबंधी मामलों को प्राथमिकता से हल करेंगे। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व लोक अदालत – “न्याय आपके द्वार“ अभियान के शानदार परिणाम सामने आए हैं । अभियान के तहत सिर्फ 25 दिनों में पांच लाख राजस्व संबंधी मामलों का निस्तारण हुआ है। इनमें से 45 हजार प्रकरण तो सिर्फ अजमेर जिले में निस्तारित हुए । यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा, तब तक लाखों और प्रकरण निस्तारित होंगे। राज्य की जनता को इस अभियान से बड़ी राहत मिली है। यह अभियान प्रतिवर्ष चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 2 लाख अन्य विवादित प्रकरणों का भी निस्तारण होने की भी सभावना है।
महिलाओं से मिलने पहुंची मुख्यमंत्राी
जन सभा के बाद मुख्यमंत्राी स्वयं डी से बाहर निकलकर ग्रामीण महिलाओं से मिलने पहुंच गयी। उन्होंने सभा में बड़ी संख्या मंे मौजूद महिलाओं से हाथ मिलाया और आत्मीयता से बात की।
संतों से लिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंच पर पहुंचते ही वहां उपस्थित संतों से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्राी सबसे पहले संतों के आसन की ओर गईं और उनसे आशीर्वाद लिया। मंच पर विभिन्न धर्मों के कई प्रसिद्ध संत उपस्थित थे। मंच पर मुख्यमंत्राी का विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत भी किया गया।
पानी बनेगा राजस्थान की ताकत – मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे
आमजन के सहयोग एवं समन्वय से होगा नदियों को जोड़ने का कार्य
अजमेर 13 जून । मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राजस्थान में पानी की कमी है लेकिन नदियों को जोड़ने के पुनीत कार्य में प्रदेश की जनता के सक्रीय जुड़ाव एवं जागरूकता से पानी ही हमारी ताकत बनेगा।
मुख्यमंत्राी ने शनिवार को बूढ़ा पुष्कर तीर्थ में फीडर निर्माण कार्य के शिलान्यास के बाद आयोजित जनसभा में यह बात कही। उन्होंने नदियों को जोड़ने के पुनीत कार्य में प्रदेश की जनता से सहयोग एवं समन्वय की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस तरह जल चेतना यात्रा में जनता ने जागरूक होकर भरपूर साथ दिया। उसी तरह नदियों को जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
श्रीमती राजे ने कहा कि प्रदेश में पानी की कमी है लेकिन हम इसे अपनी ताकत बनाएंगे। हम यह विचार करें कि हम अपने बच्चों को क्या विरासत सौंप कर जा रहे हैं, यह सबसे बड़ा पुनीत कार्य होगा। इसमें सभी का सहयोग व जागरूकता जरूरी है। नदियों को जोड़ने के इस कार्य में केन्द्र व राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग एवं प्रदेश की रिवर बेसिन अथाॅरिटी के समन्वय से कार्य किया जाएगा।