राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा दिनांक 21.02.2015 को आयोजित शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेेड प्प् – प्प्प् ;मा.शि.विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2013 के विज्ञापित पदों के दो गुणा अभ्यर्थियों की वर्गवार अनन्तिम रूप से दिनांक 14.06.2015 को जारी सूची में उल्लेखित रोल नं. वाले अभ्यर्थियों को दिनांक 29.06.2015 सांय 6.00 बजे तक विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग कार्यालय में जमा करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस संबंध में अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि विस्तृत आवेदन पत्र भरकर जमा करवाने हेतु आयोग कार्यालय का डाक अनुभाग राजपत्रित अवकाष दिनांक 27.06.2015 (षनिवार) व 28.06.2015 (रविवार) को भी प्रातः 9ः30 बजे से सायं 6ः00 बजे तक खुला रहेगा। अभ्यर्थी अपना विस्तृत आवेदन पत्र राजपत्रित अवकाष के दिन भी जमा करवा सकते है।
सचिव
