भारत विकास परिषद के स्थापना साप्ताह के दूसरे दिन आज कोटडा स्थित अपना घर मूक बधीर व अन्ध आवासीय विध्यालय मे वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया गया।
परिषद के प्रवक्ता शरद गोयल ने बताया की पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को ध्यान मे रखते हुए 101 विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार वृक्ष लगाए गये, जिनमें नीम, गुल मोहर, करंज, जामुन, आम, बील, शहतूत, अनार आदि मुख्य थे।
आज परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस पुनीत कार्य को करने हेतु स्वयं अपने हाथों से वृक्ष लगाकर विद्यालय मे पढ रहे छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया, साथ ही इन वृक्षों की सार संभाल करने का संकल्प लेते हुए जिम्मेदारी भी ली की प्रत्येक दिन परिषद का एक सदस्य आकर इनकी देखभाल करेंगा। इस अवसर पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने विध्यालय परिसर का अवलोकन किया, साथ ही आवासीय छात्र छात्राओं को मिठाई व फल वितरण का कार्य भी किया गया।
कार्यक्रम मे परिषद के स्थापना साप्ताह के संयोजक शरद गोयल, वृक्षारोपण के प्रांतीय संयोजक श्री नरेंद्र सिंह राठोड़, श्री भारत भूषण बंसल, सचिव श्री मोहन लाल कुमावत, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, के के वर्मा, प्रदीप सेठ, अनिल शर्मा, अनिल गोयल, राजेंद्र अग्रवाल, बृजेश सिंहल, श्याम सुंदर पाराशर, सुनील गोयल, राजेश भाटिया, अशोक गोयल, विभोर गर्ग, सत्येंद्र आचार्य, विनोद पाठक, रामजी लाल अरोड़ा, अवनीश तायल, अशोक तिवाड़ी, पुरषोत्तम वैष्णव, राहुल शर्मा, अपूर्व आजाद सहित पाना घर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री विष्णु प्रकाश गर्ग श्री विनय पालरिया साध्वी उत्तामा यति श्री सतीश राठी व राजकुमार वर्मा एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
स्थापना साप्ताह के तीसरे दिन मंगलवार को अजमेर के सभी विद्यालयों मे चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगीं। अब तक लगभग पाँच हजार छात्र छात्राओं का नामांकन प्राप्त हो चुका है। प्रतियोगिता के विषय स्वच्छ अजमेर स्वस्थ अजमेर व स्मार्ट सिटी की परिकल्पना रखा गया है।
शरद गोयल (मो 9414002132)
भारत विकास परिषद्, अजमेर।