अजमेर 12 जुलाई 2015, परम श्रद्धेय गोवत्स राधाकिशन जी महाराज की सद्प्रेरणा एवं सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी शिव ज्योतिषानन्द जी महाराज के पावन सानिध्य में गत साढ़े पांच वर्षों से चल रही प्रभात फेरी दिनांक 14 जुलाई मंगलवार को आदर्श नगर में प्रेम प्रकाश आश्रम में गुरु मां चैतन्य मीरा की अमृतमय वाणी में चल रही नानी बाई के मायरे की कथा में भाग लेने जायेंगी। इस कार्यक्रम के तहत् दिनांक 14 जुलाई को प्रातः 5ः30 बजे वाहनों के माध्यम से प्रभात फेरी आदर्श नगर स्थित माधव द्वार जायेगी वहां प्रातः 6 बजे गुरु मां चैतन्य मीरा जी के पावन सानिध्य में हरि संकीर्तन करते हुए प्रेम प्रकाश आश्रम जायेंगे। प्रभात फेरी के श्री लक्ष्मीनारायण हटुका, उमेश गर्ग एवं ब्रिजेश मिश्रा ने अधिक से अधिक वैष्णव भक्तों से प्रभात फेरी में आने की अपील की है।
उमेश गर्ग
9829793705