पुलिस थाना नसीराबाद सिटी में दिनांक 27.07.2015 को समय 9.00 बजे रात मे सायंकालीन गस्त के दौरान श्यामलाल पुत्र बंषीलाल जाति मोची निवासी म.न. 467 जाट मौहल्ला नसीराबाद थाना नसीराबाद सिटी, कालु पुत्र सोहन लाल जाति खिंची निवासी म.न. 1272 खटीक मौहल्ला नसीराबाद थाना नसीराबाद सिटी जिला अजमेर को अषोक कुमार थानाधिकारी मय जाप्ता थाना नसीराबाद सिटी अजमेर द्वारा धारा 289 ए केन्टोमेंन्ट एक्ट में गिरफ्तार किया।
