अध्यापकों की कमी को लेकर ग्राम पारा में रोड पर लगाया जाम

kekri samacharपुलिस थाना केकड़ी में 27.07.15 को समय 8.05 एएम पर जरिये टेलिफोन ग्राम पारा से ईतला मिली की ग्राम पारा बस स्टैण्ड रोड पर हाई सैकेण्डरी स्कूल पारा के छात्र-छात्राऐं व गांव के लोगों के द्वारा स्कुल में अध्यापकों की कमी को लेकर जाम लगा दिया। जिस पर थानाधिकारी ओमप्रकाष वर्मा मय जाब्ता मय जीप सरकारी चालक के वास्ते कानून व्यवस्था ड्यूटी व कार्यवाही हेतु थाने से रवाना होकर ग्राम पारा बस स्टैण्ड पंहुचे। जहां पर रोड पर छात्र-छात्राऐं व गांव लोगांे ने खडे होकर जाम लगा रखा था। रोड के दोनों तरफ वाहन खडे हुये थे। मौके पर एसडीएम व नायाब तहसीलदार, पटवारी हल्का पारा मौजूद मिले। जब छात्रों व ग्रामवासीयों को रोड पर जाम हटाने के लिये एसडीएम, अति0 पुलिस अधीक्षक केकडी, नायाब तहसीलदार, थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा काफी समझाईष की गई, लेकिन जाम नहीं हटाया और अध्यापको की मांग को लेकर अडे रहे। फिर तसल्ली देकर पुनः समझाईष की गई तो छात्र व ग्रामवासी उग्र होकर एसडीएम व नायाब तहसीलदार, पटवारी हल्का पारा एंव थानाधिकारी मय जाप्ता के साथ धक्का मुक्की कर कानून व्यवस्था बिगाडते हुये मारपीट करने लग गये। मारपीट में भवानी सिंह नायाब तहसीलदार साहब के चोट लग गई। मौके पर मारपीट करने में अषोक पुत्र प्रहलाद पारीक, गणपत सिंह उर्फ पुखराज सिंह पुत्र रघुनाथ, श्योजीराम पुत्र भूरा गूर्जर, पदम सिंह पुत्र गणपत सिंह उर्फ पुखराज सिंह, जितू पुत्र गणपत सिंह उर्फ पुखराज सिंह, चन्द्रप्रकाष पुत्र कृष्ण गोपाल वैष्णव, बजरंग पुत्र कल्याण खटीक, हिम्मत सिंह निवासीगण पारा व सन्तरा पत्नि रामेष्वर मीणा निवासी गणेषपुरा व अन्य 70-80 लोग व छात्र छात्राऐं थी। जिन्होने करीब 8.00 एएम से 9.30 एएम तक रोड पर जाम लगाया व कानून व्यवस्था ड्यूटी में बाधा पंहुचाने व सरकारी कर्मचारीयों के साथ मारपीट की। आदि पर मुकदमा 415/15 धारा 143,283,332,353 आईपीसी में दर्ज किया।

error: Content is protected !!