राजगढ़ धाम पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

a120150730_173202अजमेर, 31 जुलाई। निकटवृत्ति ग्राम राजगढ़ स्थित राजगढ़ मसाणिया भैरवधाम पर श्री मसाणिया भैरवधाम राजगढ़ (अजमेर) पर आज गुरूपूर्णिमा महोत्सव बड़े धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। ़ धाम पर तीन दिवसीय विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर प्रातःकाल से ही प्रारम्भ किया जाएगा। शिविर में देश-प्रदेश के लगभग 1500 से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा।
धाम के व्यवस्थापक ओम प्रकाश सैन ने बताया कि इस अवसर पर अजमेर के जोनल ब्लड बैंक जवाहरलाल नेहरू अस्पताल अजमेर, जनाना अस्पताल, मित्तल हॉस्पिटल अजमेर, अमृतकौर अस्पताल ब्यावर , भगवान महावीर केंसर हॉस्पीटल जयपुर,स्वास्थ कल्याण केन्द्र जयपुर व अन्य और अस्पतालों के ब्लड बैंक रक्त संग्रहित करने हेतु अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि इस अवसर पर दिनांक 1 अगस्त 2015 को चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों की जाँच कर निःशुल्क परामर्श व दवा वितरण की जाएगी। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त तैयारियाँ जोर-शोर के साथ की जा रही है। गुरूपूर्णिमा महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वैच्छिक रक्तदान के साथ साथ नशामुक्ति का संकल्प भी दिलाया जाएगा।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को दी श्रद्धाजंली

आज दिनांक 30 जुलाई 2015 को गुरूपूर्णिमा महोत्सव की तैयारियों एवं इसके सफल आयोजन हेतु धाम के समस्त कार्यकर्त्ताओं की मिटिंग गुरूदेव श्री चम्पालाल जी महाराज की अध्यक्षता में रखी गई। मिटिंग से पूर्व राजगढ़ मसाणिया भैरवधाम पर दो मिनट का मौन रख पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को सभी कार्यकर्ताओं व श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धांजली प्रदान की गई।

error: Content is protected !!