दिनांक 20-9-15 को गणपति नवयुवक मंडल वैशाली नगर द्वारा पंडित दीनदयाल सामुदायिक भवन में आयोजित गणेश महोत्सव में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अजमेर देहात अध्यक्ष प्रो.भगवती प्रसाद सारस्वत जी व विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिला अजमेर मिडिया प्रभारी डॉ.अरविन्द शर्मा (गिरधर जी) ने पधार कर गणेश जी का पूजन किया और गणपति नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओ का उत्साहवर्धन किया।
