राजगढ मसाणिया भैरवधाम पर भरा छठ मेला

डेढ़ लाख से अधिक ने लगाई आस्था की फैरी
आस्था के समुद्र में भक्तों का सैलाब

DSC_7237DSC_7341DSC_7559शारदीय नवरात्रा लक्खी महोत्सव के अंतर्गत राजगढ़ भैरवधाम पर छठ मेले में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज के सानिध्य व बी.एल. चौधरी अध्यक्ष माध्यमिक षिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के मुख्य आतिथ्य में मेला अध्यक्ष डॉ. सी.बी. गेना, पूर्व कुलपति बीकानेर विष्वविद्यालय के साथ झंड़ारोहण कर मेले का षुभारम्भ किया। बाबा भैरव व माँ कालिका के जयघोष के साथ मुख्य उपासक गुरूदेव चम्पालाल जी महाराज द्वारा मनोकामना पूर्ण स्तम्भ की पूजा-अर्चना कर बाबा भैरव व माँ कालिका की आरती की गई। भैरव भक्त मण्ड़ल ने आए हुए अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद धाम पर आए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेष दिया।
धार्मिक परम्पराओं में जनसेवा का संदेष
श्री मसाणिया भैरव धाम पर छठ मेले के अवसर पर गुरूदेव चम्पालाल महाराज ने देषभर से आए हजारों श्रद्वालुओ को संबोधित करते हुए कहा कि जहाँ कोड़ी लगे ना दाम वही मसाणिया भैरवधाम, रूपयो लागे ना टको काम होवे पक्को। जिस मसाणिया भैरव मंदिर या मसाणिया भैरव धाम पर रूपए पैसे लिए जाते हैं वह मसाणिया भैरव धाम नही हो सकता है। भैरव बाबा तो खुद आए हुए श्रद्वालुओं को देते हैं ना कि उनसे लेते है। महाराज ने कहा कि भैरवबाबा की कृपा से इस धाम पर पिछले कई वर्षों से चलाए जा रहे नषामुक्ति महाअभियान में लाखों श्रद्धालुओं ने अपनी बुराईयों व नषे का त्याग कर आज खुषहाल जीवन यापन कर रहे हैं। समाज में फैली कन्या भ्रूण हत्या व दहेज जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए मसाणिया भैरवधाम आए हुए देष-प्रदेष के लाखों श्रद्धालुओं को अपने स्तर पर जागरूक कर रहा है।
हाथी घोड़ा पालकी, जय काली के लाल की
रंगीला छेल के जयकारों से गूँजा राजगढ़ धाम

श्री मसाणिया भैरव धाम पर छठ मेले के अवसर पर प्रातः गुरूदेव चम्पालाल जी महाराज के सान्ध्यि में लाखों श्रद्धालुओं ने चक्की वाले मंदिर से शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के श्रीमुख से बाबा भैरव व माँ काली के घोष से राजगढ़ धाम गुजांयमान हो गया। शोभायात्रा में हाथी घोड़े ऊटों के साथ लाखों श्रद्धालु बाबा भैरव के जयघोष के साथ ग्राम राजगढ़ के मुख्य बाजार से होते हुए माँ कालिका के मंदिर पहुँचे। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया व शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई।
देष-प्रदेष से आए झण्डे, मांँगी मनौती
शोभायात्रा में हाथी घोड़े ऊटों के साथ पंजाब, हरियाणा, सीकर, झुुझुंनु, हिमाचल प्रदेष, पठानकोट, चुरू, जयपुर, ब्यावर, अजमेर, विजयनगर, राजगढ़ आदि जगहों से आए हुए श्रद्वालु ढ़ोल-ढ़माकों डीजे के साथ नाचत-गाते सैंकड़ों झण्डों के साथ शरीक हुए। राजगढ़ मसाणिया भैरवधाम पर चढ़ाए जाने वाले झण्डों की महिमा निराली है। मान्यता है कि शोभायात्रा के दौरान भैरवधाम के झण्डों के साथ चलने से श्रद्धालुओं के असाध्य रोगों व कष्टों का निवारण होने के साथ मनोकामनापूर्ण होती है।
पंजाब प्रांत से आया विषेष झण्डा
शोभायात्रा में पंजाब प्रांत से आया झण्डा श्रद्धालुओं व ग्रामवासियों के लिए विषेष आकर्षण का केन्द्र बना। पंजाब प्रांत से आए श्रद्धालुओं ने गुरूदेव चम्पालाल जी महाराज का स्वागत पगड़ी पहना कर व कृपाण भेंट कर किया।
चिमटी लेने के लिए लगी लंबी कतारें
राजगढ़ में शारदीय नवरात्रा छठ मेले में देष-प्रदेष के श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शनिवार से ही हो गया था। श्रद्धालु मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा करने व विषेष चिमटी प्राप्त करने के लिए रविवार रात से ही लम्बी कतारों में खड़े हो गए। सोमवार प्रातः झण्डारोहण के साथ छठ मेले के शुभारम्भ होते ही श्रद्वालुओं ने मसाणिया भैरव एवं कालका माता के दर्षन कर मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा लगाते हुए मनोाकामना पूर्ण होने की प्रार्थना कर विषेष चिमटी प्राप्त की।
आस्था का केन्द्र बनी अखण्ड ज्योत
राजगढ़ मसाणिया भैरवधाम पर प्रज्ज्वलित अखण्ड ज्योत देष-प्रदेष के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बनी हुई है। नवरात्रा के नौ दिन तक निरन्तर 24 घण्टे प्रज्ज्वलित यह अखण्ड ज्योत के दर्षन मात्र से सभी कष्ट व रोग दूर होते हैं व मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। श्रद्धालुओं ने मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर विषेष चिमटी लेकर अखण्ड ज्योत के दर्षन किए।
भैरवबाबा का भण्डारा व प्रसादी
राजगढ़ भैरवधाम पर छठ मेले में आए हुए हजारों श्रद्धालुओं के लिए बाबा भैरव का भण्डारा हुआ। भण्डारा भैरव धाम पर शनिवार से ही हो रहा है। कई श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर शारदीय नवरात्रा में भैरव बाबा की प्रसादी कर रहे हैं।
कन्या महाविद्यालय केकडी की छात्राओं ने दी भजनों की प्रस्तुति
राजगढ़ भैरवधाम पर छठ मेले पर एम.एल.डी. कन्या महाविद्यालय केकड़ी की छात्राओं ने बाबा भैरव व माँ काली के मनभावन भजनों की प्रस्तुति देकर आए हुए श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
फतहपुर शेखावटी सांस्कृतिक मण्डल ने किया चंग नृत्य
राजगढ़ भैरवधाम पर छठ मेले में फतहपुर शेखावटी के सांस्कृतिक मण्डल ने शोभायात्रा व मंदिर प्रांगण में मनमोहक चंग पर नृत्य कर श्रद्धालुओं को मन मोहित कर नाचने पर मजबूर कर दिया।
राजगढ़ मसाणिया धाम के चप्पे-चप्पे पर सजी दुकानें
राजगढ़ भैरवधाम पर छठ मेले के अवसर पर ग्राम राजगढ़ में चप्पे-चप्पे पर दुकानें शनिवार से ही सजना शुरू हो गई थी। मेले में कई प्रकार की दुकानें लगी व श्रद्धालुओं ने इनका लुफ्त उठाया।
महाआरती के साथ हुआ मेले का समापन
श्री मसाणिया भैरव धाम पर छठ मेले का समापन सांयकाल बाबा भैरवनाथ व माँ कालिका की महाआरती के साथ गुरूदेव श्री चम्पालाल महाराज के द्वारा किया गया ।
लख्खी मेले में ये रहे मौजूद
बी.एल. चौधरी, चेयरमेन, माध्यमिक षिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर, मेला अध्यक्ष डॉ. सी.बी. गेना, पूर्व कुलपति बीकानेर विष्वविद्यालय, धर्मेन्द्र गहलोत, मेयर, नगर निगम अजमेर, वंदना नोगिया जिला प्रमुख अजमेर, रामनारायण गुर्जर विधायक नसीराबाद, ब्रह्मदेव कुमावत पूर्व संसदीय सचिव राजस्थान सरकार, भागीरथ चौधरी विधायक किषनगढ़, शंकर सिंह रावत विधायक ब्यावर, डॉ. कैलाष वर्मा विधायक बगरू जयपुर, प्रभुदयाल सरपंच बगरू जयपुर, कमल बाकोलिया पूर्व महापौर अजमेर, अरविन्द यादव शहर अध्यक्ष भाजपा अजमेर, इंसाफ अली, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजमेर, बद्रीलाल जाट डेयरी अध्यक्ष चित्तौडगढ़ व प्रतापगढ़, दिलीप पचार प्रधान पंचायत समिति पीसांगन, रामदेव सिंह रावत सरपंच राजगढ़, जयप्रकाष नारायण उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद, रामचन्द्र चौधरी थाना प्रभारी सदर थाना नसीराबाद, अदिति कांवट पुलिस उपाधीक्षक यातायात अजमेर, हरिप्रसाद सोमानी वृत्ताधिकारी नसीराबाद, प्यारे मोहन त्रिपाठी उपनिदेषक जनसूचना एवं जनसम्पर्क अजमेर, सर्वधर्म मैत्री संघ के फादर कॉसमॉस शेखावत, डॉ. प्रकाष जैन, नसीराबाद दरगाह सदर रजी जाफरी, सीताराम साहू सभापति नगरपरिषद किषनगढ़, राजू बाहेती उपसभापति नगरपरिषद किषनगढ़।
अविनाष सेन
प्रवक्ता

error: Content is protected !!