ब्यावर,19 अक्टूबर। उपखण्ड अधिकारी श्री नमित मेहता ने कहा कि विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए विकास व जनहित से संबंधित महत्वपूर्ण लक्ष्यों को सुगमता से प्राप्त कर सकते है।
श्री मेहता आज उपखण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आपसी समन्वय से कार्य करना आवश्यक है, जिससे आमजन की समस्याओं का समयबद्ध सीमा में त्वरित निस्तारण किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन की प्राथमिकता से संबंधित बिजली, पानी, सडक व स्वास्थ्य आदि विभाग को संवेदनशील व तत्पर होकर कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे लोगों को असुविधा ना हो।
उन्होंने कहा कि आगामी मोहर्रम के मद्देनजर शहर में विद्युत, सडक, सफाई आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। साथ ही नवरात्रि व दशहरा पर्व के मद्देनजर जनसुविधाओं से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जाना चाहिए जिससे त्यौंहार के अवसर पर आमजन को असुविधा ना हो। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों से विभागीय कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेते हए आवश्यक निर्देश भी दिए।
श्री मेहता ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सडकों की स्थिति, मरम्मत व पेचवर्क के कार्यों के बारे में जानकारी ली। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रा में सडकों की मरम्मत व पेचवर्क का कार्य किया जा रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों में भी शीघ्र ही सडक मरम्मत व पेचवर्क कार्य शुरू किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी श्री मेहता ने पंचायत समिति जवाजा के नून्द्री मेहन्द्रतान में सार्वजनिक निर्माण विभाग की सडक भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी देते हुए नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश भी दिए। जनस्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग के श्री एस. के. माथुर ने बताया कि पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से की जा रही है, जिसके चलते कोई समस्या नही है। जिस पर उपखण्ड अधिकारी श्री मेहता ने खरवा आदि क्षेत्रों में हाईवे के समीप अवैध बोरिंग कर पम्प से वाहन धोने वाले को चिन्ह्ति कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर नियमानुसार कार्यवाही करने एवं मालपुरा के गूंदो का बाला व भवानीखेडा में हैंडपम्प खराब होने की शिकायत का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को बह्मपुरी में रास्ता रोकने के प्रकरण का निस्तारण करने, विनोद होटल के पास की बिल्डिंग का नक्शा प्रस्तुत करने, सफाईकर्मी भर्ती प्रक्रिया के बारे में स्पष्ट जवाब देने, गढी थोरियान में खसरा नम्बर 58 व 59 को नियमानुसार पट्टा देने, महेश काॅलोनी में गंदे पानी की निकासी हेतु नाला निर्माण करने, शाहपुरा मोहल्ले में विद्यालय के बाहर गंदगी का निस्तारण करने आदि निर्देश दिए। जिस पर नगर परिषद के अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करने की बात कही।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी श्री मेहता ने महिला व बाल विकास अधिकारी को पालनहार योजना के तहत अधिक से अधिक विधवा महिलाओं को लाभान्वित करने हेतु आवेदन फार्म भरवाकर प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही उन्होंने किसान विलेज नाॅलेज सेन्टर के कार्य की प्रगति एवं मौसमी बीमारियों व मच्छरों से बचाव हेतु फोगिंग की कार्ययोजना की जानकारी भी ली।
बैठक में तहसीलदार मदनलाल जीनगर, विकास अधिकारी श्री विजयसिंह रावत समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
