फ्लाईओवर के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी

रिद्धि-सिद्धी चौराहे पर प्रस्तावित फ्लाईओवर के विरोध में गोपालपुरा
बाइपास व्यापार मंडल ने किया जेडीए के खिलाफ प्रदर्शन

aasजयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से रिद्धि-सिद्धी चौराहे पर
प्रस्तावित फ्लाईओवर के विरोध में सोमवार को गोपालपुरा बाइपास व्यापार
मंडल की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। मंडल अध्यक्ष पवन गोयल ने कहा कि
रिद्धि-सिद्धी चौराहे पर अनावश्यक रूप से बनाए जा रहे इस फ्लाईओवर में
जेडीए मनमानी करते हुए जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों को फूंक रहा है। मंडल
महामंत्री आर.पी. शर्मा ने कहा कि यहां पर न तो ट्रैफिक का दबाव है और ना
ही फ्लाईओवर की कोई जरूरत। उनका कहना है कि यहां रोड की चौड़ाई पहले से
ही 160 फुट है, जो कि वाहनों की आवाजाही के लिए पर्याप्त है। दोनों तरफ
सर्विस रोड बनी हुई है, जेडीए द्वारा दोनों तरफ अतिरिक्त एक-एक लेन बनाकर
96 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है।
व्यापारियों की मांग है कि यहां प्रस्तावित फ्लाईओवर को तत्काल प्रभाव से
निरस्त किया जाए, नहीं तो व्यापारी जेडीए के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने के
लिए मजबूर होंगे। शीघ्र ही व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री
वसुंधरा राजे से मुलाकात कर इस संदर्भ में अपनी बात रखेगा। इस संबंध में
मंडल के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, कैलाश सोरठीया, धर्मेंद्र गोयल, एस.एस.
शेखावत, रामअवतार गोयल, महावीर प्रसाद जैन, दिनेश गाडोदिया, पवन जैन,
मनीष शर्मा, हरीश मल्होत्रा व अन्य व्यापारियों ने मिलकर एक समिति का गठन
किया है, जो सरकार तक व्यापारियों की बात पहुंचाएगी।

पवन गोयल
अध्यक्ष, गोपालपुरा बाइपास व्यापार मंडल
मो.: 9829077756

error: Content is protected !!