विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार का वितरण

DSCN4108राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस 2015 के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर द्वारा वाद-विवाद, निबन्ध लेखन, पोस्टर/पेन्टिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी अनुक्रम में अजमेर जिले में जिला स्तरीय एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करने हेतु दिनंाक 09.11.2015 को हरीसुन्दर बालिका उ.मा.विद्यालय में पुरस्कर वितरण समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करनें वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं गोल्ड मेड़ल, द्वितीय स्थान प्राप्त करनें वाले प्रतिभागियों को योग्यता प्रमाण पत्र एवं सिल्वर मेड़ल तथा तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाले प्रतिभागियों को योग्यता प्रमाण पत्र एवं ब्रॉन्ज मेड़ल प्रदान किया गया।
उक्त प्रमाण पत्र एवं मेड़ल विद्यार्थियों को न्यायिक अधिकारी सुश्री पूनम मीणा द्वारा प्रदान किया गया। विजेता प्रतिभागियों की सूची निम्न प्रकार है –
क्र.स. छात्र /छात्रा का नाम विद्यालय का नाम व कक्षा प्रतियोगिता का नाम स्थान
1 सिद्धार्थ कुमावत पुत्री श्री गोवर्धन कुमावत रा. पटेल उ.मा.वि. ब्यावर (कक्षा 12) पोस्टर/पेन्टिंग संभाग स्तरीय द्वितीय
2 सिद्धार्थ कुमावत पुत्र श्री गोवर्धन कुमावत रा.पटेल उ.मा.वि. ब्यावर (कक्षा 12) निबन्ध
संभाग स्तरीय प्रथम
3 सिद्धार्थ कुमावत पुत्री श्री गोवर्धन कुमावत रा. पटेल उ.मा.वि. ब्यावर (कक्षा 12) पोस्टर/पेन्टिंग जिला स्तरीय प्रथम
4 सिद्धार्थ कुमावत पुत्र श्री गोवर्धन कुमावत रा.पटेल उ.मा.वि. ब्यावर (कक्षा 12) निबन्ध
जिला स्तरीय प्रथम
5 वर्षा शर्मा पुत्री श्री कमल चन्द शर्मा रा.बा.उ.मा.वि. पुष्कर (कक्षा 12) वाद-विवाद संभाग स्तरीय प्रथम
6 वर्षा शर्मा पुत्री श्री कमल चन्द शर्मा रा.बा.उ.मा.वि. पुष्कर (कक्षा 12) वाद-विवाद जिला स्तरीय द्वितीय
7 प्रियंका चन्दवानी पुत्री श्री वासुदेव चन्दवानी हरिसुन्दर बा.उ.मा.वि., अजमेर (कक्षा 11) वाद-विवाद संभाग स्तरीय द्वितीय
8 प्रियंका चन्दवानी पुत्री श्री वासुदेव चन्दवानी हरिसुन्दर बा.उ.मा.वि., अजमेर (कक्षा 11) वाद-विवाद जिला स्तरीय द्वितीय
9 अभिषेक चौहान पुत्र श्री अजय कुमार चौहान सेन्ट जोसेफ बाल निकेतन धोला भाटा, अजमेर (कक्षा 9) पोस्टर/पेन्टिंग जिला स्तरीय द्वितीय
10 मोनिका नायक पुत्री श्री कैलाश चन्द नायक रा.बा.उ.मा.वि. बिजयनगर (कक्षा 9) पोस्टर/पेन्टिंग जिला स्तरीय तृतीय
11 नीतू कुमावत पुत्री श्री श्याम कुमावत रा.उ.मा.वि. पुष्कर (कक्षा 12) निबन्ध
जिला स्तरीय द्वितीय
12 मधुबाला कुमावत रा.उ.मा.वि. केकड़ी (कक्षा 12) निबन्ध
जिला स्तरीय तृतीय
13 निशा माखिजानी पुत्री श्री केशव माखिजानी रा.उ.मा.वि. नारायण, बिजयनगर, मसूदा (कक्षा 11) वाद-विवाद जिला स्तरीय प्रथम
14 नैतिक हासनी पुत्र श्री कन्हैया हासनी सेन्ट जोसेफ बाल निकेतन धोला भाटा, अजमेर (कक्षा 10) वाद-विवाद जिला स्तरीय तृतीय

पुरस्कार वितरण समारोह के साथ-साथ राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर एक विशेष विधिक साक्षरता शिविर भी आयोजित किए गए तथा उपस्थित विद्यार्थियों को विधिक जानकारियों के पेम्पलेट्स वितरित किये गये।
पूर्णकालिक सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
अजमेर

error: Content is protected !!