आसाराम को फंसाने का षड़यंत्र सोनिया की ओर से रचा गया

IMG-20151109-WA0064जोधपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और ख्यात कानूनविद् डा. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि श्री आसाराम जी को बोगस मामले में फंसाने का षड़यंत्र कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से रचा गया था। उन्हीं के इशारे पर पूज्य संतआसाराम जी को गिरफ्तार किया गया था। नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीडऩ के आरोप में दो साल से जोधपुर जेल में बंद संत आसाराम के साथ एक घंटे की मुलाकात के बाद डा. स्वामी ने कहा कि दीपावली के बाद मैं एक बार फिर उनकी तरफ से पैरवी करने जोधपुर आऊंगा। उन्होंने दावा किया कि संत आसारामजी के खिलाफ केस खारिज हो जाएगा।

जेल के बाहर संवाददाताओं के साथ बातचीत में डा. स्वामी ने कहा कि संतआसारामजी ने गुजरात में धर्मान्तरण के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया था। कई लोगों को इसाई धर्म अपनाने से रोकने मेंपूज्य संत आसाराम की अहम भूमिका रही। इससे खफा हो सोनिया गांधी ने आसाराम बापू के खिलाफ षड़यंत्र रच उन्हें गिरफ्तार कराया था। उन्होंने कहा कि वे नए सिरे से इस केस से जुड़े सारे तथ्य एकत्र कर रहे है। दीपावली के बाद एक बार फिर मैं यहां आऊंगा और आसारामजी की तरफ से पैरवी कर कोर्ट में सारे तथ्य प्रस्तुत करूंगा। उन्होंने दावे के साथ कहा कि संत आसारामजी के खिलाफ सारा केस ही बोगस है और यह खारिज हो जाएगा। आसाराम जी बापू ससम्मान जेल से बाहर आएंगे। इससे पूर्व में डा. स्वामी सुबह नौ बजे जेल पहुंचे। वे करीब सवा घंटे तक संतआसारामजी के साथ रहे और उन्होंने अकेले में उनसे केस के बारे में विस्तृत चर्चा की।
jethanand lalwani

error: Content is protected !!