साफ-सफाई रखेंगे तो स्वस्थ होगा जीना
हमारे अजमेर को साफ रखने की जिम्मेदारी हमारी है
अजमेर/ नाट्यवृंद थियेटर ग्रुप और माहेश्वरी सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज 15 नवम्बर, 2015 रविवार को शाम कृष्णगंज स्थित माहेश्वरी सेवा सदन पर रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया द्वारा लिखित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक ‘ये है अजमेर‘ का प्रभावी प्रदर्शन किया गया। नाट्यवृंद द्वारा कई माह से चलाये जा रहे ‘स्वच्छता सेवा अभियान‘ के तहत प्रस्तुत इस नाटक में विविध रोचक व हास्यप्रद दृश्यों के माध्यम से यह बताया गया कि सड़क पर कचरा फेंकने से किसी के कपड़े खराब हो सकते हैं, केले के छिल्के फैंकने से कोई बुजुर्ग फिसलकर गिर सकता है। नाटक में यह भी दर्शाया गया कि सड़कों पर नालियों का गन्दा पानी फैलने पर हम सभी नगर निगम को जिम्मेदार ठहराते हैं, जबकि हमारी फेैंकी पालीथीन की थैलियों और कचरे के कारण ही नालियां जाम होती हैं। नाट्य संयोजन अंकित शांडिल्य ने किया तथा दीपिका वैष्णव, निर्मल सहवाल, हर्षुल मेहरा, लखन चौरसिया, दीपिका अरोड़ा, मोहित कौशिक, नितेश माथुर, दिनेश खण्डेलवाल व भवानी कुशवाह ने प्रभावी अभिनय कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। आकर्षक गीतों से सजे इस छोटे से नुक्कड़ नाटक ने नागरिकों को स्वच्छता के प्रति कर्तव्य का बोध कराया। अंत में सूत्रधार के सुर में सुर मिलाते हुए दर्शकों ने भी शहर को साफ रखने का संकल्प लिया।
रमेश तापड़िया,
उपाध्यक्ष,
माहेश्वरी सेवा समिति
संपर्क-9214349812