21 दिसम्बर से 1 जनवरी 2016 तक
अजमेर 2 दिसम्बर। श्री मानव मंगल सेवा न्यास का आध्यात्मिक प्रकल्प श्री रामनाम – धन (संग्रह) बैंक के तत्वाधान में श्री राम महामंत्र परिक्रमा समारोह समिति का गठन किया गया। जिसमें श्री रामनाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव का आयोजन 51 अरब हस्तलिखित श्री रामनाम के महामंत्र की परिक्रमा 21 दिसम्बर 2015 से 1 जनवरी 2016 तक प्रातः 6 बजकर 15 मिनट से रात्रि 8 बजे तक अयोध्या नगरी (आजाद पार्क) अजमेर में होना निश्चित हुआ है। इन कार्यक्रमों में पूज्य संत महात्माओं के पावन सानिध्य में रोजाना पूजन, भजन व महाआरती का आयोजन होंगे एवं सायं 4 बजे से 8 बजे तक प्रवचन एवं लीलाएं होगी।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिये संयोजक श्री सुनील दत्त जी जैन, सहसंयोजक कंवल प्रकाश, सुभाष काबरा व समंवयक समिति में धर्मेन्द्र गहलोत, सम्पत सांखला, कालीचरण खण्डेलवाल, आनन्द प्रकाश अरोड़ा, धर्मेश जैन, सुरेश शर्मा, उमेश गर्ग, किशन चंद बंसल, अखिलेश गोयल, शिवरतन चौहान, विष्णु प्रकाश गर्ग, हरी चंदनानी, संजय गोयल, गोपाल गोयल, देवेश गुप्ता, मोहन, तुल्सयानी, बनिता जैमन तथा मार्गदर्शन मण्डल में पूरण सिंह चौहान, मणिलाल गर्ग, एस.एन. पाण्डे, बाल कृष्ण पुरोहित, निहाल चंद, पहाडि़या, रमेश चंद शर्मा, रामसिंह चौहान, शशि प्रकाश इंदौरिया होंगे।
उक्त कार्यक्रम हेतु सहयोगी संस्थाएंें निम्न होगी- विश्व हिन्दू परिषद्, एकल विद्यालय तुलसी सेवा संस्थान, केशव माधव प्रमार्थ मण्डल, राधा कृष्ण सखा परिवार, सर्वेश्वर कीर्तन मण्डल, श्री श्याम प्रेम मण्डल, तुलसी जयन्ती समारोह समिति, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, झरनेश्वर सेवा समिति, साईं बाबा मन्दिर समिति, श्री समस्त मानस मण्डल इत्यादि होंगे।
उमेश गर्ग
प्रचार प्रमुख
9829793705