(1) बालाजी इलेक्ट्रिकल्स का आज निकला दूसरा लक्की ड्रा 6 भाग्यशाली विजेताओ के निकले गीजर —तीर्थनगरी पुष्कर में आज बालाजी इलेक्ट्रिकल्स का दूसरा लक्की ड्रा पुराने रंगजी मंदिर में बदलता पुष्कर के संपादक अनिल सर सुदर्शन जी महाराज गोरीशंकर शर्मा अजय पाराशर और सुभाष पाराशर के मुख्यातिथ्य में लक्की ड्रा निकाला गया जिसमे कूपन नंबर 56 बाबुल 331 जोरावर सिंह 507 अशोक 533 हरिनारायण 535 बाबूलाल और 396 सत्यनारायण के गीजर निकला जिन्हें अतिथियों ने गीजर भेट किया।।
(2)तीर्थ नगरी पुष्कर में नही रुक रहा हे मौतो का सिलसिला आज एक मासूम बच्चे सहित एक महिला की फिर हुई मोत ।।
(3)तीर्थ नगरी में आज दिनभर सूर्य देवता रहे बादलो के आगोश में लोग तरसे धुप को ।।
(4) पुष्कर में एक बार फिर सोशिल मिडिया की खबर रंग लाई 15 दिनों से अपने मालिक का इंतजार कर रही मोटर साइकल की खबर प्रकाशित होने के बाद मालिक तक पहुंची गाड़ी –एक दिन पूर्व सोशिल मिडिया में प्रकाशित की गई खबर 15 दिनों से वराह मन्दिर के निचे खड़ी लावारिस मोटर साइकल की खबर प्रकाशित होने के तुरन्त बाद खबर मालिक तक पहुंचने के बाद मोटर साइकल का मालिक आज पुष्कर थाने में अपनी गाड़ी लेने पहुंच गया अपनी गाड़ी मिलने पर गाड़ी मालिक ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए बदलता पुष्कर के संपादक अनिल पाराशर का आभार प्रकट किया।गाड़ी मालिक खोड़ा गणेश बुबानी निवासी मोहनसिह रावत ने बताया की 22 नवम्बर को चोर किशनगढ़ से गाड़ी को चुराकर ले गए थे। काफी ढूढ़ने के बाद भी नही मिली ।कल सोशिल मिडिया में खबर आई तब पता चला ।
(5) अखिल भारतीय पाराशर ब्राह्मण समाज की राष्ट्रीय कार्यकारणी तीन दिन के दोरे पर कल से अजमेर जिले में ,समाज के उत्थान और विकास पर करेंगे चर्चा । राष्ट्रिय अध्यक्ष कैलाश पाराशर महासचिव मुकेश पाराशर सहित कई पदाधिकारीयो की आने की सम्भावना।अखिल भारतीय पाराशर ब्राह्मण समाज की राष्ट्रीय कार्यकारणी तीन दिनों तक अजमेर जिले में प्रवास करेगी। राष्ट्रीय महासचिव मुकेश पाराशर कपासन वालो ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश पाराशर के नेर्तत्व में दिनांक 10 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक राष्ट्रीय कार्यकारणी अजमेर जिले में रहेगी इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष हरिश जी पाराशर पचेवर वाले राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य सहित अजमेर जिले के समाज के पदाधिकारीगण और समाज के लोग मौजूद रहेंगे कल सभी जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना के बाद पाराशर समाज के शोकाकुल परिवारो के घर जाकर दिवंगत आत्मा को श्रदांजलि अर्पित करेंगे।उसके बाद पुष्कर के पाराशर समाज के बन्धुओ से मिलकर समाज के उत्थान हेतु चर्चाकर पुष्कर नगर इकाई का गठन हेतु विचार विमर्श करेंगे।।
(6)- जयपुर कोकीन प्रकरण , पुष्कर पार्षद पुत्र का भी नाम आया सामने , जयपुर पुलिस ने पुष्कर में कई स्थानों पर दी दबिश , चेतन है युवक का नाम , आरोपी नहीं लगा पुलिस के हाथ , पुष्कर के युवक कुलदीप ने रिमांड के दौरान उगला था चेतन का नाम तो वही दूसरी तरफ नशेडीयो में मच रखा हे हड़कंप।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।