खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सी.पी. कुमावत ने बताया कि आरोग्य राजस्थान अभियान के तहत जवाजा पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 31 मार्च 2015 तक 36 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाएंगे।
ब्लाॅक कार्यक्रम प्रबन्धक श्री वाजि़द अख्तर ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के दौरान मिशन इन्द्रधनुष, कुशल मंगल कार्यक्रम, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सामान्य तथा गंभीर बीमारी से पीडि़तों का चयन कर स्वास्थ्य लाभ हेतु पंजीकृत किया जाएगा। शिविर में 238 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर डाॅ. गौरव गुप्ता, डाॅ. भूपेन्द्र सिंह, एएनएम श्रीमती विजय लक्ष्मी एवं श्री बीरम भाटी,गोपाल कुमावत, ललित कुमार एवं विमला भाटी ने सेवाएं दी।
