अजमेर। 24 दिसम्बर 2015 गुरूवार/51 अरब हस्तलिखित राम नाम परिक्रमा महोत्सव के तहत आज का शुभारम्भ प्रभात फेरी परिवार की पे्रम मुदीत मन से कहो राम-राम-राम, राजा राम-राम-राम कीर्तन की समधुर धुवनांे से हुआ। सह-संयोजक सुभाष काबरा ने बताया की आज स आज श्री गोविन्द भाटी एवं गोपाल मण्डल एवं साथी कलाकारों द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया। सह-संयोजक एवं प्रचार प्रमुख उमेश गर्ग ने बताया की आज परिक्रमा महोत्सव में राष्ट्र संत स्वामी प्रज्ञानन्द जी महाराज के पावन सानिध्य का लाभ अजमेर की धर्मप्रेमी जनता को मिला। इस अवसर पर राष्ट्र संत प्रज्ञानन्द जी महाराज ने अपने आर्शिवचन में कहा की ‘‘ राम का अर्थ है प्राण और जिस प्रकार प्राण के बिना जीवन नही है उसी प्रकार राम के बिना जीवन पशु समान है राम नाम की साधना का महत्व शब्दो में व्यक्त करना कठिन है जीवन को रामनय बनायो तो कभी भी पथभष्ट्र नही हो सकते। स्वामी जी ने धर्म पर बोलते हुए कहा कि जीवन, समाज, राजनैतिक, जीवन, समाज दिशाहीन नौका के समान है और कहा कि
51 अरब राम का नाम परिक्रमा का ये अनूठा अनूष्ठान जो नई पिढ़ी को संस्कारित एवं सम्पर्ण वायुमण्डल को प्रदूषण मुक्त में सहायक सिद्ध होगा। एकाग्रचित भक्ति एवं विश्वास से राम नाम लेखन और परिक्रमा निश्चित परिक्रमार्थियों एवं साधकों को फलीत होगी और सभी का जीवन राममय बनेगी और कहा कि यदी परिवार में संस्कार चाहते हो तो धर्म और संस्कृति को जीवित करो अपने जीवन मंे उतारों। जब तक संसकृति जीवित है समाज सुरक्षित है, जिस दिन अपनी सस्कृति को भूल गये अपने पूरा महत्व के पर्व को भूल गये समझ लेना विनाश की ओर है। भगवान राम नाम मंत्रो की परिक्रमा वास्तव में आस्था प्रेम भक्ति की परिक्रमा भी है। राम नाम की साधना वाले साधकों ने किस भाव-स्थिती और कामना से लिखा होगा और कुछ साधक तो शरीर को भी छोड़ कर गौलोक धाम को चले गये उनकी लिखिल पुस्तके भी यहा संग्रहित है आज उन सब का पुनः प्रकाश चमक रहा है, फलीत रहा है।
सहसंयोजक कंवल प्रकाश ने बताया कि आज परिक्रमा में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री सांवरलाल जी जाट राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह जी राठौड़, शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवानानी, महिला बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी, पुष्कर विधायक सुरेश रावत, भाजपा देहात अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारास्वत सहित अनेक राजनेता एवं गणमान्य नागरिकों ने परिक्रमा एवं आरती करी। आज परिक्रमा में पधारे चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि आज यहा आकर एक अनूठी एव आध्यत्मिक अनुभूती हो रही है। आयोजकों ने बड़े मनोभाव से व्यवस्था की है धन्यवाद के पात्र है परमात्मा से उन सभी के लिए मंगल कामना करता हूॅ।
आज महोत्सव में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के कुलपति सोडानी जी, नगर निगम के पूर्व महापौर कमल बाकोलिया वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र भारद्वाज, अजमेर जिला थैलेसीमीया सोसायटी के ईश्वर पारवानी, चिकित्सवा एवं जन सेवा के डा. विष्णु चैधरी, राम नाम के साधक श्रीमती महादेवी सोलंकी, विष्णुदत्त जी व्यास, जुगल किशोर जी जाजू, श्री सुशीला देवी अग्रवाल, श्री महेन्द्र लाल शाह, श्रीमती कमला देवी, बकंट लाल मोर, तुलसी देवी मुन्दड़ा, चन्द्र व्यादानी, भागचन्द्र जी शर्मा का स्वागत एवं सम्मान किया गया। आज महोत्सव मंे यह यजमान रहें- शंकर लाल जी बंसल, सत्यनारायण जी भंसाली, सुरेन्द्र कुमार वर्मा, सीताराम जी मंत्री थे।
श्री तुलसी महारानी पूजन दिवस पर 25 दिसम्बर को विशेष कार्यक्रम
कार्यक्रम के संयोजक सुनील दत्त जैन ने बताया कि कल दिनांक 25 दिसम्बर 2015 को दोपहर 2.30 बजे तुलसी पूजन दिवस पर परिक्रमा स्थल अयोध्या नगरी आजाद पार्क में चैतन्य महाप्रभु मन्दिर एवं कमेटी द्वारा एवं उपस्थित भक्त सामुदाय के साथ संगीतमय धुनों के साथ तुलसी महारानी की पूजा परिक्रमा की जायेगी। मुख्य पूजक श्री नारायण सिंह छाबड़ा, गुरवेन्द्र सिंह, महेश चन्द्र हेड़ा, विनोद माहेश्वरी, सुभाष भटड़ एवं भवंर लाल जी मून्दड़ा होंगे।
रोजाना होने वाले 25 दिसम्बर 2015 के कार्यक्रम
दोपहर 2.30 बजे तुलसी पूजन, दोपहर 3.30 बजे संगीतमय सुन्दरकाण्ड, सांय 6.00 बजे राष्टीय स्वंय सेवक संद्य के क्षेत्रीय कार्यवाहक श्री हनुमान सिंह जी राठौड़ का उद्बोधन, सांय 7.00 बजे महाआरती, 7.15 बजे अजमेर व जयपुर इस्काॅन सम्रप्रदाय के भक्तो द्वारा ताल-मृदंग एवं विविध वाद्ययंत्रो द्वारा हरिनाम संकीर्तन की अनूठी प्रस्तुती एवं भागवत गीता पठन किया जायेगा।
दिनांक 26 को भगवान राम बनो प्रतियोगिता
परिक्रमा महोत्स्व में दिनांक 26 दिसम्बर को दोपहर 1.00 बजे जिसमें तीन आयु वर्ग है जो निम्न प्रकार है। 6 महीने से 2 वर्ष तक, 2 वर्ष से 5 वर्ष तक एवं 5 वर्ष से 9 वर्ष तक के बालक बालिकाओं की भगवान बनो प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसका रजिस्ट्रेशन परिक्रमा स्थल पर निर्मित कार्यालय में किया जा रहा है। उपरोक्त प्रतियोगिता के तहत राम , कृष्ण कोई भी भगवान का स्वरूप बनाकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
उमेश गर्ग
9829793705