अवैध स्मेक सहित एक आरोपी गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत पुलिस थाना आदर्षनगर में एवं सहायक पुलिस अधीक्षक वृत दक्षिण शहर अजमेर के निर्देशानुसार स्पेशल टीम के प्रभारी वजयसिंह एसआई मय टीम रामनारायण एएसआई, मनोजसिंह, मनोहरसिंह, महिपालसिंह, रतनसिंह ने थाने पर उपस्थित होकर ईतला दी कि सुन्दर विहार कॉलोनी के गेट के पास एक व्यक्ति जिसका नाम रमेन्द्रसिह उर्फ महेन्द्रसिंह है जो शरीर से दुपला पतला है एवं भूरे कलर का सफारी सूट व काले कलर को जाकिट पहने हुए है जो मोटरसाईकिल नम्बर आर जे 01 एस जे 1213 लेकर खडा है जो चोरी छिपे मादक पदार्थ स्मैक बेचने का काम करता है जिसपर थानाधिकारी मय जाप्ता हैड सोहनलाल, जगदीश मय जीप सरकारी मय चालक तैयब हुसैन के थाने से रवाना होकर सुन्दर विहार कॉलोनी के गेट के पास पहुंचा तो उक्त बताये गये हुलिये का व्यक्ति खडा मिला जिसको चैक किया तो उक्त व्यक्ति श्री रमेन्द्रसिंह उर्फ महेन्द्रसिंह पुत्र मौहब्बतसिंह जाति राजपूत उम्र 43 साल निवासी आजाद मौहल्ला पिपरोली पुलिस थाना भिनाय जिला अजमेर हाल म0न0 28 सुन्दर विहार कॉलोनी परबतपुरा बाईपास पुलिस थाना आदर्शनगर जिला अजमेर के कब्जे से अवैध मादक पर्दाथ 71.50 ग्राम स्मैक धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त की गई एवं मुल्जिम रमेन्द्रसिंह उर्फ महेन्द्रसिंह को गिरफतार किया जाकर मुकदमा नम्बर 300/15 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर तफतीश थानाधिकारी पुलिस थाना क्लाक टॉवर के जिम्मे की गई।

गुमषुदगी की रिपोर्ट दर्ज
पुलिस थाना मांगलियावास में महिला गुमषुदा होने पर एम.पी.आर.नम्बर 11/2015 दर्ज:-दिनाक 23.12.2015 को प्रार्थी नारायण लाल पुत्र रामदेव जाति गुर्जर निवासी लीडी थाना मांगलियावास जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मेरे छोटे भाई लालाराम की पत्नि श्रीमति रेखा देवी उम्र 24 साल दिनांक 21.12.2015 को दिन में 2.00 बजे अपने ससुराल ग्राम लीडी से निकल कर कहीं चली गयी है। हमने गांव व रिष्तेदारों के यहां काफी तलाष की मगर अभी तक कोई पता नही चला है। महिला अपने साथ जेवरात लेकर गयी है। जिस पर थाना हाजा पर एम.पी.आर. नम्बर 10/2015 दिनांक 23.12.2015 में दर्ज कर तलाष श्रीमति रेखा देवी व जांच जारी है।

सी.एल.जी. मिटींग का आयोजन
पुलिस थाना मांगलियावास पर सी.एल.जी. मिटींग का आयोजन:- आज दिनांक 23.12.2015 को मन थानाधिकारी पारसमल द्वारा आगामी बारावफात त्यौहार, क्षैत्र मे कानून व षान्ति व्यवस्था, सद्भावना बनाये रखने बाबत थाना हाजा पर सी.एल.जी. सदस्यों को आमन्त्रित कर मिटींग का आयोजन किया गया तथा कानून व्यवस्था के सम्बन्ध मे बातचीत की गयी।

मिषन मदमस्त मे,28,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,आदर्षनगर 1,मदनगंज 2, कुल 03, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना,श्रीनगर 1,आदर्षनगर 4,क्लॉक टावर 2,मदनगंज 2,कुल 09, 510 की कार्यवाही में थाना मसुदा 2,अरांई 2,जवाजा 2,कुल,, 06,207 एमवी एक्ट में थाना कुल अन्य एमवी एक्ट में थाना गेगल 5, कुल 05,

षांति भंग मे गिरफ्तार
थाना मसुदा 2, ब्यावर सिटी 2,कुल 04,
19/54 आबकारी एक्ट में थाना,, कुल
8/21 एनडीपीएस एक्ट में थाना,आदर्षनगर 1, कुल 01
13 आरपीजीओ में थाना कुल
289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना,,कुल

error: Content is protected !!