अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई सरवाड़ की और से स्वामी विवेकानंद जी की 153 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर 153 दीपको से दीपदान किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इसके पश्चात अखण्ड भारत के आकार पर दीपदान किया गया एवम् नन्द के आनंद की – जय विवेकानंद के उद्घोष से माहौल को गुंजायमान कर दिया गया । कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष विजयकुमार लड्ढा , उपाध्यक्ष अजय कुमार पारीक , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दुर्गालाल माली , ताराचन्द अजमेरा , हरिमोहन शर्मा , प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख उज्ज्वल जैन , नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल माली , नगर मंत्री प्रतीक जैन , तहसील संयोजक गणेश आचार्य , किशन गौड़ , अरुण शर्मा , आशुतोष गौड़ , अमित सोनी , शिवराज सिंह , किशन सोनी , कन्हैयालाल माली सहित अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।
