जिला कलक्टर ने की ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग योजनाओं की समीक्षा
अजमेर 14 जनवरी। जिला कलक्टर डा. आरूषि मलिक ने गुरूवार को पंचायतराज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए स्वच्छ भारत अभियान, महात्मागांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन योजना के कार्य को प्राथमिकता से करते हुए बैठक में उपस्थित जिले के सभी विकास अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आम जन तक पहंुचाने के निर्देष दिये।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चौहान ने बताया कि जिला कलक्टर डा. आरूषि मलिक ने आयोजित समीक्षा बैठक में जिले के विकास अधिकारियों को महात्मा गांधी नरेगा योजना में श्रमिक संख्या बढ़ाने, राषन की दुकानों हेतु फुड गोदान के निर्माण कार्य तत्काल शुरू करने, इन्द्रा आवास योजना, सांसद कोष, विधायक कोष से वित्तिय एवं तकनीकी स्वीकृतियां जारी करने, अजमेर अरबन हाट बाजार में 26 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित प्रदर्षनी में महिला स्वयं सहायता समूह को प्रोत्साहन कर भिजवाने, मसूदा एवं जवाजा में मगरा योजना बजट से राषि से पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने, नई ग्राम पंचायतों के भवन निर्माण करवाने के निर्देष दिये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. लक्ष्मण हरचंदानी को आरोग्य राजस्थान योजना का प्रचार-प्रसार कर आमजन को राहत पहंुचाने के निर्देष दिये। समाज कल्याण विभाग उपनिदेषक विजयलक्ष्मी गौड को सम्बलन योजना में चयनित जिले के 28 गांवों में स्वच्छ भारत मिषन के निर्माण कराये गए षौचालय का भुगतान सम्बलन योजना से करने के निर्देष दिये। बैठक में उपस्थित जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक षुषील गहलोत एवं जिला षिक्षा अधिकारी प्राथमिक हरिप्रसाद शर्मा को पालनहार योजना के प्रस्ताव समाज कल्याण विभाग को भिजवाने के निर्देष दिये गए। जिला कलक्टर डा. मलिक ने सभी विकास अधिकारीओं एवं सभी विभागों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाली षिकायतों का निस्तारण समय पर नही होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राप्त षिकायतो का निस्तारण 60 दिवस में आवष्यक रूप से करने के निर्देष दिये। स्वच्छ भारत मिषन के तहत 31 जनवरी तक जिले की ऑडीएफ होने वाली ग्राम पंचायतों की समीक्षा की गयी। बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चौहान, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक शुषील गहलोत, जिला षिक्षा अधिकारी प्राथमिक हरिप्रसाद शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. लक्ष्मण हरचंदानी, जल स्वालम्बलन योजना प्रभारी अधिकारी शरद गेमावत, महानरेगा अधिषाषी अभियता एनके टांक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेषक विजयलक्ष्मी गौड़, अधिषाषी अभियंता कबीर अख्तर, स्वच्छ भारत मिषन प्रभारी अधिकारी जितेन्द्र मैनारिया, जिला समन्वयक विजेन्द्रसिंह राठौड़ सहित सभी संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
विकास जादम
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419, 9829357770
