सरपंच ग्रामीणों से किए वादे पर उतरे खरे

चारागाह का किया सीमांकन
IMG_20160114_182843सूरजपुरा, षंकर खारोल । कस्बे मे गोवंष के लिए आरक्षित चारागाह भूमि पर सालो से अतिक्रमण होने से चारागाह भूमि दिनबदिन सिकुडती जा रही थी। चारागाह भूमि पर अतिक्रमण होने से पषुपालको व ग्रामिणो मे आक्रोष व्याप्त था। ग्रामिणो ने रामपाली सरपंच हंजा गुर्जर को चारागाह का सीमाज्ञान करवाने का चुनाव पूर्व वादा किया। सरपंच हंजा गुर्जर ने ग्रामिणो के नेतृत्व मे पूर्व मे उपखण्ड अधिकारी घनष्याम षर्मा को ज्ञापन देकर सीमांकन की मांग की। कस्बे के चारागाह भूमि पर महानरेगा योजना के तहत चारागाह की मेडमंदी करवाने के लिए रामपाली सरपंच हंजा गुर्जर ने तहसीलदार से सीमाज्ञान करवाने की मांग की । सरवाड तहसीलदार चिरंजी लाल व्यास के निद्रेष पर गुरूवार को पटवार हल्का अजगरी पटवारी धर्मेन्द्र पहाडिया, पटवार हल्का ताजपुरा पटवारी बालमुकन्द वैष्णव चारागाह भूमि का सीमाज्ञान के लिए मौके पर पहुच कर चारागाह भूमि का सीमा ज्ञान किया। इस दोरान काष्तकारो के खेतोे का नापचोप कर चारागाह की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। चारागाह का सीमाकंन करने पर ग्रामिणो ने सरपंच द्वारा चुनाव पूर्व किया वादा निभाने पर आभार जताने हुए हर्ष जताया। सरंपच हंजा गुर्जर ने ग्रामिणो से समझाइस कर अतिक्रमण हटाया। सरपंच ने पहल करते हुए अपने परिजनो व स्वय का अतिक्रमण हटाया।दौरान सरपंच हंजा गुर्जर, अरनिया ताज सरोवर जल संधम समिति अध्यक्ष रामकरण गुर्जर, अजगरी पटवारी धर्मेन्द्र पहाडिया,ताजपुरा पटवारी बालमुकन्द वैष्णव, रामस्वरूप् प्रजापत, भेरू खारोल,मांगू खा, कैलाष वैष्णव,रामेष्वर गुर्जर , सावर लाल खारोल सहित अनेक ग्रामिण मोजूद थे।
स्कूल प्रांगण का भी करवाया सीमा ज्ञान
कस्बे ताजपुरा मार्ग पर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेल पं्रागण पर अतिक्रमण पर सरपंच हंजा गुर्जर ने सीमाज्ञान करवाते हुए अतिक्रमीयो को अस्थाई अतिक्रमण हटाने के सख्त निद्रेष दिए।

error: Content is protected !!