अजमेर प्रोपर्टी डीलर्स एंड बिल्डिंग एसोसिएशन की साधारण सभा में मुख्य संरक्षक पद पर डाण् राजकुमार जयपालए संरक्षक राधाकिशन आहूजाए सलाहकार महेश मनवानीए अध्यक्ष रमेश सैनानीए कोषाध्यक्ष राजकुमार लालवानी पुरुषोत्तम मूलचंदानीए प्रचार मंत्री राजेंद्र लालवानीए उपाध्यक्ष अनिल गंगवालए पुनीत बालियाए सुरेंद्र खण्डेलवालए जसवीर कोचर प्रदीप जैनए सचिव मनोज गिदवानीए सहसचिव अभिषेक पाटनीए संयुक्त सचिव नीरू दोसायाए संगठन सचिव देव गंगवानी प्रोम सिंह को नियुक्त किया गया। जिसका 16 जनवरी को दिव्यदीप समारोह स्थल पर शपथ ग्रहण समारोह होगा।
