नि:शुल्क कृत्रिम नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर में उमड़े नेत्र रोगी

सैकंड़ो नेत्र रोगियों को मिला लाभ, 49 रोगी ऑपरेशन के लिए चिंह्रित
मित्तल हॉस्पिटल में लगा था शिविर

prmittal070216-eye campअजमेर 7 फरवरी। श्रद्धेय गुरुवर श्री हरिप्रसाद मिश्रा ‘उवैसीÓ की पावन स्मृति में अजमेर के पुष्कर रोड स्थित मित्तल हॉस्पिटल में आयोजित नि:शुल्क कृत्रिम नेत्र लैंस प्रत्यारोपरण शिविर में रविवार को सैकंड़ो नेत्र रोगी उमड़े। इनमें से करीब 49 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिंह्रित किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत चंडक ने अपनी सेवाएं दी।
मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल ने बताया कि शिविर में अजमेर, पुष्कर, ब्यावर, किशनगढ़, नागौर जिले के मेड़ता सिटी, परबतसर, रूपनगढ़, कुचामन आदि दूर-दराज से भी नेत्र रोगी पहुंचे। उन्होंने बताया कि इनमें सभी तरह के नेत्र रोगों जैसे जाला, रतौंधी, भैंगापन, आदि से पीडि़त रोगियों ने शिविर में पहुंच कर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चण्डक से परामर्श लिया। गौरतलब है कि शिविर में पंजीकृत रोगियों को नेत्र जांच, परामर्श, लैंस प्रत्यारोपण, छोटे चीरे द्वारा ऑपरेशन, दवाइयां, चश्में, आवास भोजन आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की गई थी। मित्तल हॉस्पिटल में प्रत्येक माह के पहले रविवार को यह शिविर आयोजित होता है।

error: Content is protected !!