मीनू स्कूल, चाचियावास में जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने अपना जन्मदिन मनाया। इस कार्यक्रम के प्रारम्भ पूर्व विद्यालय के बच्चों ने बड़े उत्साह से विद्यालय को सजाया गया वाकेशनल कक्षा में तैयार सामग्री माला, फरियाँ, रंगोली ग्रीटिंग कार्ड आदि का उपयोग किया गया। विद्यालय की बालिका मीनाक्षी (नृत्यांगना) द्वारा तिलक लगाकर वन्दना नोगिया का स्वागत किया गया।
राकेश कुमार कौशिक द्वारा विद्यालय में पधार कर जन्मदिन मनाने व बच्चों से मिलने के लिए आभार व्यक्त किया गया। बच्चों ने बड़े उत्साह से बालकविता धूम-धूम सूनाकर सबका मनोरंजन किया। विद्यालय की कठपुतली टीम द्वारा हाव-भाव के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इसमे पूनाराम, ईश्वर शर्मा, मन्जू शर्मा, सीमा मेघवंशी व आराधना, रामेश्वर प्रजापति ने भाग लिया।
वंदना नोगिया (जिला प्रमुख) ने बच्चों को फल बाटे तथा परिचय किया। मीनू स्कूल द्वारा संचालित बालसंसद के सदस्यों प्रधानमंत्री, सलोनी कंवर, हॉस्टल मंत्री राजवीर सिंह, सलाहकार मंत्री करण पुजारा से परिचय कर बाल संसद के कार्याें के बारे में जानकारी ली। तरूण शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया।