पुष्कर के आज के समाचार

pushkar news(1)जिला प्रमुख वन्दना नोगिया का जन्मदिन आज भाजपा कार्यकर्ताओ हर्षोल्लास के साथ मनाया इस अवसर पर जिला प्रमुख वन्दना नोगिया ने सरोवर की पूजा अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया ।इससे पूर्व पालिकाध्यक्ष कमल पाठक के नेर्तत्व में सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओ ने जिला प्रमुख का माला पहनाकर स्वागत कर जन्मदिन की शुभकामनाये दी।

(2)भाजपा कार्यकर्ताओ ने आज ब्रह्मघाट पर कांग्रेसियो को सदबुध्दि देने के लिए सद्धबुध्दि यज्ञ कर राहुल गांधी का पुतला फूंककर विरोध प्रदशर्न किया।

(3) तीर्थ नागरी पुष्कर में भारत स्वाभिमान और रेस्क्यू कमेटी के द्वारा चलाये जा रहे साप्ताहिक सफाई योजना के अंतर्गत कल रविवार को प्रात 9 बजे से ब्रह्मा मन्दिर से मुख्य मार्गो की साफ सफाई की जायेगी।

(4)नगर पालिका ने आज पुष्कर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज कई दुकानों में छापे मारकर पॉलीथिन की थेलीया जब्त की।

(5)पुष्कर में तीसरे दिन भी नही हुए सूर्य देवता के दर्शन बादलों की लुकाछुपी जारी ।।

(6)मोयला मच्छरों का प्रकोप भी जारी रहने से लोगो को चलने में हो रही हे परेशानिया।

अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!