अजमेर- चेटीचण्ड के पावन पर्व के उपलक्ष्य में इस वर्ष झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति की ओर से आयोजित होने वाले चेटीचण्ड पखवाड़े जो दिनांक 23 मार्च से 13 अप्रैल 2016 तक आयोजित होगा जिसमें धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी के लिये बैठक दिनांक 05 मार्च 2016 को सायं 5 बजे स्वामी काम्पलेक्स में आयोजित की गई है। बैठक में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, कॉलोनी के अध्यक्ष व सचिव सम्मिलित होकर कार्यक्रमों पर चर्चा करेगें।
कवंलप्रकाश किशनाणी,
मो. 98290 70059
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2016/03/Jhulelal-120.jpg)