अजमेर – ईएसबीएम एमडीएस युनिवर्सिटी अजमेर व चोयल स्कूल और मीलिंग के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘मैं मंजिल मौका’’ विकास और व्यवसाय पर सेमिनार व साथ ही फूड इंडस्ट्री पर कंसलटेंसी सेशन 19 मार्च 2016 को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक स्थानीय एमडीएस युनिवर्सिटी के स्वराज सभागार ब्रहस्पति भवन में सेंटर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य वक्ता श्री आरएस चोयल होंगे जो कि प्रसिद्ध उद्योगपति लेखक व प्रोत्साहक हैं। इस सेमिनार में श्री चोयल रोजगार एवं व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के अवसर और कार्यशैली पर व्याख्यान देंगे। साथ ही स्वयं का व्यवसाय किस तरह स्थापित किया जाए व किस तरह सामने आए मौकों को काम में लेते हुए मंजिल तक पहुंचा जाए। सीएसबीएम के डायरेक्टर प्रो.श्री बीपी सारस्वत ने बताया कि सेमिनार के स्वागत सत्र में अतिथि श्री अनिता भदेल मंत्री राजस्थान सरकार महिला एवं बाल कल्याण एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्माननीय कैलाश सौढानी वाइस चांस्लर एमडीएस युनिवर्सिटी होंगे।
सेमिनार के संयोजक कंवल प्रकाश ने बताया कि कार्यक्रम में तकनीकि सत्र के पश्चात महिला एवं बाल कल्याण विभाग की ओर से 3 महिला प्रतिभागियों को चुन कर फूड इंडस्ट्री की स्थापना हेतू ट्रेनिंग, बैंक लोन, प्लांट एवं मशनरी एवं उत्पाद वितरण में सहयोग कर स्वावलम्बी बनाया जाएगा। उक्त सेमिनार में विद्यार्थी, रोजगार, स्वयं का व्यवसाय लगाने की चाह रखने वाले एवं फूड इंडस्ट्री की स्थापना करने के इच्छुक व्यक्ति इन नम्बरों पर 9928784892,9829070059 पर व्हाट्सअप के जरिये निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा कर कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
कंवल प्रकाश
संयोजक
9829070059
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2016/03/Radhey-Bhaiya-Flex.jpg-19.jpg)