सहायक अभियन्ता जलग्रहण शलभ टण्डन ने बताया कि पंचायत समिति जवाजा प्रधान श्रीमती गायत्राी देवी रावत ने आज ग्राम पंचायत बलाड, देलवाड़ा, ब्यावरखास एवं मेडि़या में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत ज़ारी जलसंग्रहण संबंधी विभिन्न कार्याे का भौतिक अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने ग्राम पंचायत बलाड में फाॅर वाॅटर संकल्पना पर आधारित कार्य छोटी खाई, गली पिट, मिनी परकोलेशन टैंक का अवलोकन किया। इसके बाद गांव गढ़ी में नाडी निर्माण के कार्य की जानकारी देते हुए पूर्व सरपंच भौमसिंह रावत ने बताया कि जल संरक्षण के इन कार्याे से गांवों का कायाकल्प होगा और वे जल स्वावलम्बी बनेंगे।
सहायक अभियन्ता श्री टण्डन ने ग्राम पंचायत देलवाड़ा में शेरों की बावड़ी के जीर्णाेद्धार कार्य को श्रीसीमेन्ट एवं जनसहयोग से करने की जानकारी देते हुए बताया कि जलग्रहण विभाग द्वारा प्राचीन बावड़ी को रिचार्ज़ करने हेतु मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन योजना के तहत 2 लाख रूपये की लागत से नाड़ी निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है। इसके बाद प्रधान श्रीमती गायत्राी देवी ने ग्राम पंचायत ब्यावरखास में एल एण्ड टी कम्पनी के सहयोग से 75 लाख रूपये की लागत से जारी 7 संकन पौण्ड के कार्य एवं जलग्रहण योजना के तहत वर्मी कम्पोस्ट के कार्य के बारे में जानकारी ली, साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत मेडि़या में डूंगरीमाता मंदिर के समीप चारागाह भूमि पर 2 नाडी निर्माण के कार्य का भी अवलोकन किया।
इस मौके पर नरेन्द्रसिंह रावत, कनिष्ठ अभियन्ता जलग्रहण भागचन्द उदेनिया, जलग्रहण विकास सदस्य जगदीशसिंह, पुखराज चैधरी एवं हेमचन्द जाट आदि मौजूद थे।–00–
