राजस्थान दिवस पर नृत्य प्रतियोगिता आयोजित

beawar samacharब्यावर, 31 मार्च। राजस्थान दिवस के मौके पर महावीर इन्टरनेशनल युवा द्वारा रांकाजी की बगीची में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में शहर की प्रतिभाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम संयोजक रश्मि जैन ने बताया कि राजस्थान दिवस के मौके पर आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में शहर की प्रतिभाओं ने उत्साह के साथ राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुतियां दी। नृत्य प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में प्रथम मनीषा शर्मा, द्वितीय मनीष भटेवड़ा व तृतीय अवनी मेहता रही। द्वितीय वर्ग में प्रथम अवनी जैन, द्वितीय अर्पिता सोनी एवं तृतीय साक्षी रही। इसी प्रकार युगल ग्रुप में प्रथम पलक व परी, द्वितीय खुशी गोयल व खुशी बिनायकिया एवं तृतीय सर्वेश व जयेश रहे। सांत्वना पुरस्कार विधि सौमानी, नेहा कृपलानी आदि को दिये गए।
उन्होंने बताया कि नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम में राजेश रांका, सुभाष कोठारी, अनुपम कणीवाल, सुनील सिंहल, नारायण सिंह पंवार, वरिष्ठ पत्राकार रामप्रसाद कुमावत, मनोज बाबेल, बालकिशन राठी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र बाडमेरा एवं संजयसिंह गहलोत ने किया। –00–

जवाजा में बायोमेडिकल वेस्ट संबंधी कार्यशाला आयोजित
ब्यावर, 31 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जवाजा में आयोजित विभागीय प्रशिक्षण कार्यशाला में बायोमेडिकल वेस्ट एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
ब्लाॅक प्रोग्राम मैनेजर वाजिद अख्तर ने बताया कि जवाजा में आयोजित विभागीय प्रशिक्षण कार्यशाला में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.सी.पी.कुमावत ने बायोमेडिकल वेस्ट संबंधी प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला के द्वितीय चरण में बीपीएम ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए प्रतिभागियों के सवालों के जवाब दिए। इस मौके पर चिकित्सक, जीएनएम, एएनएम समेत चिकित्सा विभाग के कई कर्मचारी मौजूद थे।–00–

सम्पर्क समाधान जनसुनवाई 7 अप्रैल को
ब्यावर, 31 मार्च। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई पंचायत समिति जवाजा के सभागार में आगामी 7 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे।–00–
विभागीय समीक्षा बैठक 4 अप्रैल को
ब्यावर, 31 मार्च। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सभागार में आगामी 4 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे आयोजित होगी, बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी विभागीय प्रगति रिपोर्ट के साथ मौजूद रहेंगे। –00–
राजकीय चिकित्सालय के समय में परिवर्तन एक अप्रैल से
ब्यावर, 31 मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में एक अप्रैल 2016 से 30 सितम्बर 2016 तक समय परिवर्तन किया जाएगा, जिसके तहत प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक एवं सायं 5 बजे से सायं 7 बजे तक चिकित्सालय का समय रहेगा। इसी प्रकार रविवार एवं राजपत्रित अवकाश के दिनों में प्रातः 9 से प्रातः 11 बजे तक का समय रहेगा। उक्त जानकारी प्रिन्सिपल मेडिकल आॅफिसर डाॅ. एम.के.जैन ने दी। –00–
विज्ञापन अधिकृत एजेन्सी की स्वीकृति से लगाये जाएंगे
ब्यावर, 31 मार्च। ब्यावर नगरपरिषद सीमा क्षेत्रा में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए निर्धारित स्थानों पर विज्ञापन हाॅर्डिंग व कियोस्क लगाने के लिए नगरपरिषद द्वारा नीलामी के माध्यम से एजेन्सी को ठेका स्वीकृत किया जा चुका है। इस प्रकार नगरपरिषद सीमा में अधिकृत एजेन्सी की स्वीकृति के बाद ही विज्ञापन लगाए जा सकेंगे।
नगरपरिषद आयुक्त मुरारीलाल वर्मा के अनुसार नगरपरिषद सीमा क्षेत्रा में कोईभी व्यक्ति किसी भी प्रकार का विज्ञापन किसी भवन, पुल, फुटपाथ, पेड़, नगर प्राचीर, नगर द्वार, बिजली व टेलीफोन के खम्भों, डेयरी बूथ, कियोस्क, सुलभ शौचालय, बस शेल्टर, रोड़ डिवाईडर अथवा किसी भी खुले स्थान पर नहीं लिखेगा व चित्रित करेगा। उन्होंने बताया कि सभी व्यवसायी अपने विज्ञापन हाॅर्डिंग, कियोस्क व अन्य स्थानों पर अधिकृत एजेन्सी के मार्फ्त ही लगा सकेंगे अन्यथा एजेन्सी की शिकायत प्राप्त होने पर अनाधिकृत विज्ञापनदाता के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सामान जब्त कर लिया जाएगा।–00–
शहरी जल वितरण व्यवस्था मंे बदलाव
ब्यावर, 31 मार्च। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शहरी जल वितरण व्यवस्था के सप्लाई के समय में एक अप्रैल 2016 से परिवर्तन किया गया है जिसके तहत शहर में प्रथम सप्लाई का समय प्रातः 5.15 बजे रहेगा।
सहायक अभियंता संजीव कुमार माथुर ने बताया कि ब्यावर शहर के विभिन्न जोन में शुक्रवार एक अप्रैल को पेयजल की सप्लाई नई समय सारिणी के अनुसार की जाएगी, जो इस प्रकार है-
प्रातः 5.15 से प्रातः 10 बजे तक
छीपान, लुहारान, पीपलिया बाजार, 5 इंच लाईन, तेजाचैक, ढाबा गली, सनातन मार्ग, रायली गली, दर्जी गली, औड़ान चैक, गिरिजा रोड़, पाली बाजार, मेवाड़ी बाजार, तेलियान, गुजरान, हीरानगर, अभिषेक नगर, स्टेशन लेबर काॅलोनी, विनोद नगर प्रथम, नेहरू नगर द्वितीय, जटिया लाईन, विनोद नगर द्वितीय, 10 लाईनें, प्रेमनगर, जालिया रोड़, रामनगर, मुणौत नगर, लोकाशाह नगर प्रथम व द्वितीय, कुन्दननगर, सैदरिया द्वितीय, मूलचन्द नगर, गोविन्दपुरा, महादेव काॅलोनी, ठीकराना, अम्बेडकर काॅलोनी, मयूर काॅलोनी, मोतीनगर, सौमानी नगर एवं आईओसी में पेयजल का वितरण किया जाएगा।
प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक
गायत्राीनगर, मोतीपुरा बाडि़या, नृसिंहपुरा, 5 इंच लाईनें, देलवाड़ा रोड़, अग्रसैन नगर, देलवाड़ा रोड़ नई टंकी, आरएसईबी, रीको एरिया, जमालपुरा गली नं. 4 तक एवं जमालपुरा गली नं.6 से 9 तक में पेयजल वितरण किया जाएगा।
दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक
सज्जन काॅलोनी, कच्छावा काॅलोनी, हाउसिंग बोर्ड प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ एवं चैधरी काॅलोनी में पेयजल वितरण किया जाएगा। –00–

error: Content is protected !!