मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की संकल्पना हो रही साकार

पंचायत समिति जवाजा प्रधान श्रीमती गायत्राी देवी रावत ग्रामपंचायत ब्यावरखास में  एल एण्ड टी कम्पनी द्वारा  7 संकन पौण्ड के निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए।
पंचायत समिति जवाजा प्रधान श्रीमती गायत्राी देवी रावत ग्रामपंचायत ब्यावरखास में एल एण्ड टी कम्पनी द्वारा 7 संकन पौण्ड के निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए।
पंचायत समिति जवाजा प्रधान श्रीमती गायत्राी देवी रावत जलग्रहण योजना के तहत जारी वर्मीकम्पोस्ट के कार्य की जानकारी लेते हुए
पंचायत समिति जवाजा प्रधान श्रीमती गायत्राी देवी रावत जलग्रहण योजना के तहत जारी वर्मीकम्पोस्ट के कार्य की जानकारी लेते हुए
जवाजा में आयोजित बायोमेडिकल वेस्ट संबंधी कार्यशाला में प्रशिक्षण देते बीसीएमओ डाॅ.सी.पी.कुमावत एवं उपस्थित चिकित्सा विभाग के कर्मचारी।
जवाजा में आयोजित बायोमेडिकल वेस्ट संबंधी कार्यशाला में प्रशिक्षण देते बीसीएमओ डाॅ.सी.पी.कुमावत एवं उपस्थित चिकित्सा विभाग के कर्मचारी।
ब्यावर, 31 मार्च। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जवाजा पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतों के 27 गांवों में जल संरक्षण व संग्रहण के विभिन्न कार्य ज़ारी हैं जिससे क्षेत्रा को जल स्वावलम्बी बनाया जा रहा है। पंचायत समिति जवाजा प्रधान श्रीमती गायत्राी देवी रावत ने आज चार ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण संबंधी कार्याे का भौतिक अवलोकन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा प्रदेश को जल स्वावलम्बी बनाने की संकल्पना को गांवों में जलसंरक्षण के कार्याे के माध्यम से साकार किया जा रहा है जिससे जवाजा पंचायत समिति के 27 गांव भी लाभान्वित हो रहे हैं इससे क्षेत्रा के गांव जलस्वावलम्बी बनेंगे।
सहायक अभियन्ता जलग्रहण शलभ टण्डन ने बताया कि पंचायत समिति जवाजा प्रधान श्रीमती गायत्राी देवी रावत ने आज ग्राम पंचायत बलाड, देलवाड़ा, ब्यावरखास एवं मेडि़या में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत ज़ारी जलसंग्रहण संबंधी विभिन्न कार्याे का भौतिक अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने ग्राम पंचायत बलाड में फाॅर वाॅटर संकल्पना पर आधारित कार्य छोटी खाई, गली पिट, मिनी परकोलेशन टैंक का अवलोकन किया। इसके बाद गांव गढ़ी में नाडी निर्माण के कार्य की जानकारी देते हुए पूर्व सरपंच भौमसिंह रावत ने बताया कि जल संरक्षण के इन कार्याे से गांवों का कायाकल्प होगा और वे जल स्वावलम्बी बनेंगे।
सहायक अभियन्ता श्री टण्डन ने ग्राम पंचायत देलवाड़ा में शेरों की बावड़ी के जीर्णाेद्धार कार्य को श्रीसीमेन्ट एवं जनसहयोग से करने की जानकारी देते हुए बताया कि जलग्रहण विभाग द्वारा प्राचीन बावड़ी को रिचार्ज़ करने हेतु मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन योजना के तहत 2 लाख रूपये की लागत से नाड़ी निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है। इसके बाद प्रधान श्रीमती गायत्राी देवी ने ग्राम पंचायत ब्यावरखास में एल एण्ड टी कम्पनी के सहयोग से 75 लाख रूपये की लागत से जारी 7 संकन पौण्ड के कार्य एवं जलग्रहण योजना के तहत वर्मी कम्पोस्ट के कार्य के बारे में जानकारी ली, साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत मेडि़या में डूंगरीमाता मंदिर के समीप चारागाह भूमि पर 2 नाडी निर्माण के कार्य का भी अवलोकन किया।
इस मौके पर नरेन्द्रसिंह रावत, कनिष्ठ अभियन्ता जलग्रहण भागचन्द उदेनिया, जलग्रहण विकास सदस्य जगदीशसिंह, पुखराज चैधरी एवं हेमचन्द जाट आदि मौजूद थे।–00–

error: Content is protected !!