ग्रीष्मकालीन अवकाश में विधार्थियों को सिंधी भाषा,गीत, संगीत व संस्कारों का ज्ञान करानें के लिये 9 दिवसीय सिंधी बाल संस्कार शिविर का आयोजन आगामी 21 मई,2016 से चौरसियावास रोड वैशालीनगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में आयोजन किया जायेगा उक्त निर्णय अध्यक्ष श्री जी.डी.वरिन्दानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया । शिविर का आयोजन वैशाली सिंधी सेवा समिति वैशालीनगर,भारतीय सिंधु सभा वैशालीनगर ईकाई एंव श्री झूलेलाल सेवा मंण्डली वैशालीनगर अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में किया जायेगा ।
महासचिव प्रकाश जेठरा नें बताया कि ऐसे शिविरों का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है इस शिविर में 08 वर्ष से 75 वर्ष तक का विधार्थी/पुरूष/महिला भाग ले सकता है । इस कार्यशाला में, विव्दान एंव प्रशिक्षित ंिसंधी शिक्षकों व्दारा विधार्थियों को सिंधी संगीत, नृत्य, भगत, योगा एंव सिंधी ज्ञानवर्धक बातों का प्रशिक्षण दिया जायेगा । इस बाल संस्कार शिविर का उद्देश्य युवाओं को सिंधी संस्कृति से जोडना है ।
इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थानी नें बताया कि राष्ट्र भर में प्रत्येक नगर व तहसील स्तर पर सिंधी बाल संस्कार शिविरों का आयोजन किया जाता है जिसमें राज्य भर में देवनागरी लिपि के किताब छपवाकर उपलब्ध कराये जाते हैं ।
बैठक में वासुदेव गिदवानी, खुशीराम ईसरानी, होतचंद मोरियानी, किशन केवलानी, जयप्रकाश मंधाणी, श्रीमति मंजू लालवानी, श्रीमति ज्ञानी मोटवानी, श्रीमति पुष्पा शिवनानी, नें अपनें विचार व्यक्त किये ।
(प्रकाश जेठरा)
महासचिव
मो. 9414279062