प्रखर राष्ट्रवादी शहीद वीर सावरकर की 133 वीं जयंति भारतीय जनता पार्टी आर्य मण्डल द्वारा धूमधाम से मनाई गई जिसके अन्तर्गत चन्द्रवरदाई नगर स्थित वार्ड संख्या 23 में चन्द्रवरदाई नगर मुख्य सड़क से टैम्पू स्टैण्ड तक के मार्ग का नामकरण प्रखर राष्ट्रवादी शहीद वीर सावरकर के नाम से मार्ग का नामकरण का लोकापर्ण किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के उपमहापौर सम्पत साखँला एवं पूर्व पार्षद डॉ सुभाष माहेष्वरी के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपमहापौर सम्पत साखँला द्वारा खर राष्ट्रवादी शहीद वीर सावरकर के जीवन पर प्रकाष डालते हुए उन्होंने बताया कि वीर सावंरकर पहले क्रांतिकारी देषभक्त ने जिन्होंने 1901 मे ब्रिटेन की रानी विक्टोरिया की मृत्यु पर नासिक में शोकसभा का विरोध किया। उन्होंने बताया कि वह हमारे शत्रु देष की रानी थी हम शोक क्यों करे क्या किसी भारतीय महापुरूष के निधन पर ब्रिटेन में शोकसभा हुई है।
पूर्व पार्षद डा सुभाष माहेष्वरी ने वीर सावरकर जी के 133 वीं जन्मदिवस पर प्रकाष डाला
उक्त कार्यक्रम में शहर जिला मंत्री अमृतलाल नाहरिया, पार्षद भवानी सिंह जेदिया, अटल शर्मा, गोविन्द राम जटिया, सुखदेव गुर्जर, हेमन्त सुनारीवाल, प्रदीप तुनगरिया, मोहन सतवानी, नीरज जैमन, रामसिंह आदि उपस्थित थे।
मुकेश खींची
अध्यक्ष भाजपा आर्य मण्डल अजमेर