बीसलपुर प्रोजेक्ट संबंधी भूमि का सीमाज्ञान कर कब्जा सौंपा

ग्राम पंचायत जालिया प्रथम के गांव सोवनिया में नायब तहसीलदार श्री श्री योगेश अग्रवाल के निर्देश पर बीसलपुर प्रोजेक्ट की भूमि का सीमाज्ञान एवं नींव की खुदाई कर पत्थर के पिलर बनवाते अधिकारी।
ग्राम पंचायत जालिया प्रथम के गांव सोवनिया में नायब तहसीलदार श्री श्री योगेश अग्रवाल के निर्देश पर बीसलपुर प्रोजेक्ट की भूमि का सीमाज्ञान एवं नींव की खुदाई कर पत्थर के पिलर बनवाते अधिकारी।
ब्यावर, 01 जून। उपखण्ड ब्यावर के जालिया-प्रथम में आज बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को आवंटित भूमि का तहसीलदार व टीम द्वारा सीमा ज्ञान कर कब्जा सुपुर्द किया गया।
नायब तहसीलदार श्री रामपाल बोहरा ने बताया कि ग्राम पंचायत जालिया प्रथम के गांव सोवनिया में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत आवंटित भूमि का सीमा ज्ञान कर कब्जा सुपुर्द किया गया। इस मौके पर तहसीलदार श्री योगेश अग्रवाल ने मय टीम खसरा नं. 332, 329/1 एवं खसरा नं. 334 पर बीसलपुर प्रोजेक्ट के लिए आवंटित भूमि का सीमाज्ञान कर जेसीबी के माध्यम से नींव खुदवाकर पत्थरों की चुनाई करवाकर 8 से 10 पक्के पिलर बनवाएं और संबंधित विभाग को कब्जा सुपुर्द किया।
इस मौके पर पटवारी सर्वश्री धर्मसिंह रावत, रामप्रसाद कुमावत, चैतन्य प्रकाश, गोपाल गुर्जर, प्रवीण फुलवारी, कुमारी ललिता, भूअभिलेख निरीक्षक संतोष कुमार, धर्मराज राठौड़िया आदि मौजूद थे। –00–

error: Content is protected !!